Advertisement

Updated August 13th, 2022 at 22:10 IST

सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले Hadi Matar पर लगा हत्या और हमले के प्रयास का आरोप

न्यूयॉर्क (New York) में लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) के ऊपर लाइव कंसर्ट के दौरान चाकू से हमला कर दिया गया।

Reported by: Kanak Kumari
Image: AP/Republic World
Image: AP/Republic World | Image:self
Advertisement

न्यूयॉर्क (New York) में लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) के ऊपर लाइव कंसर्ट के दौरान चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले की खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से फैल गई। डेली मेल के अनुसार, लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie Stabbed) के ऊपर चाकू से हमला करने के आरोपी Hadi Matar पर हत्या के प्रयास और सेकेंड डिग्री में हमला करने का आरोप लगाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: चिराग को LJP चीफ पद से हटाने के बाद पशुपति पारस को करना पड़ा विरोध का सामना; तीन सांसद जा सकते JDU के साथ

Hadi Matar को चौटाउक्वा काउंटी जेल में आरोपों पर पेश किया गया था। लेखक रुश्दी पर हमला करने वाले 24 साल के Hadi Matar को बिना जमानत के रिमांड पर ले लिया गया है। शुक्रवार 12 अगस्त को लेखक को चाकू मारने के बाद आरोपी को जेम्सटाउन में न्यूयॉर्क राज्य पुलिस बैरक से स्थानांतरित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Independence Day 2022: भारत के टूरिज्म क्षेत्र ने नौकरी के अवसर देने और देश के विकास में ऐसे की मदद

12 अगस्त यानि शुक्रवार को सलमान रुश्दी की गर्दन और पेट में एक शख्स ने चाकू मार दिया था। लेखक न्यूयॉर्क में अपना लेक्चर शुरू करने ही वाले थे कि तभी आरोपी स्टेज की ओर दौड़ा और लेखक की गर्दन और पेट में चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद, रुश्दी को अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की गई। हालांकि इस पूरी घटना के बाद लेखक रुश्दी की हालत कैसी है ये अभी तक मालू नहीं हो पाया है।

इसे भी पढ़ें:  मोहल्ला क्लीनिक पर BJP ने कसा तंज तो भड़की AAP, 'दिल्ली बजट का 13% स्वास्थ्य के लिए आवंटित' का दिया हवाला​​​​​​​

इसे भी पढ़ें: Punjab: सीएम भगवंत मान ने 'एक विधायक एक पेंशन' अधिनियम किया लागू; 19.53 करोड़ रुपये टैक्स बचाने की उम्मीद जताई

इसे भी पढ़ें: बिट्टा कराटे की पत्नी और सलाहुद्दीन के बेटे पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, आतंक के खिलाफ एक्शन में किया बर्खास्त

इसे भी पढ़ें: एलजी वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार के बीच तकरार जारी, दूसरी बार कार्यक्रम से गैरमौजूद रहे सीएम केजरीवाल​​​​​​​

 

 

Advertisement

Published August 13th, 2022 at 22:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo