Advertisement

Updated July 24th, 2022 at 22:15 IST

एलजी वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार के बीच तकरार जारी, दूसरी बार कार्यक्रम से गैरमौजूद रहे सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया।

Reported by: Kanak Kumari
Image: PTI/ANI
Image: PTI/ANI | Image:self
Advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीएम केजरीवाल से उम्मीद जताई है कि सीएम आने वाले समय में ये संदेश देने के लिए उपस्थित रहेंगे कि दिल्ली सरकार और केंद्र विकास के लिए साथ मिलकर काम करना चाहती है। राज्य की शराब आबकारी नीति मामले में सीबीआई जांच की मांग के विवाद के बीच  

इसे भी पढ़ें: 'असम, कर्नाटक और यूपी के मुख्यमंत्री मेरे दोस्त हैं': विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार ने नेताओं से मांगी मदद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के बाद, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीएम केजरीवाल भविष्य के कार्यक्रमों में यह संदेश देने के लिए उपस्थित होंगे कि 'हम दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं'। राज्य की शराब आबकारी नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश करने वाले विवाद के बीच दिल्ली उपराज्यपाल ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा 

मैं चाहता था कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में शामिल हों, लेकिन कुछ कारणों से, वह नहीं कर सके। यह एक ऐसा कार्यक्रम है जहां हम सभी को एक साथ काम करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि वह भविष्य के कार्यक्रमों में यह संदेश देने के लिए उपस्थित होंगे कि हम दिल्ली के विकास के लिए एक साथ काम करना चाहते हैं।

बता दें, ऐसा दूसरी बार है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राज्य की आबकारी शराब नीति 2021-22 की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद एलजी के साथ एक निर्धारित कार्यक्रम को छोड़ दिया। इससे पहले केजरीवाल ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ होने वाली साप्ताहिक बैठक में हिस्सा नहीं लिया था।

बीते दिन सीएम केजरीवाल का सिंगापुर का दौरा काफी चर्चा में रहा। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सिंगापुर दौरे पर जाने की अनुमति मांगी जिसे 21 जुलाई को एलजी सक्सेना ने खारिज कर दिया। एलजी सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को ये कहकर अनुमति नहीं दी कि ये सम्मेलन मेयरों के लिए आयोजित किया गया था। और इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री का जाना उपयुक्त नहीं होगा।

गौरतलब है कि 17 जुलाई को केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सिंगापुर में आयोजित होने वाले 'वर्ल्ड सिटीज समिट' में शामिल होने की अनुमति मांगी थी।

हालांकि अनुमति मिलने में देरी होने पर 18 जुलाई को सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे राजनीतिक कारण बताया था। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था कि वो कोई अपराधी नहीं बल्कि जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री हैं। यह यात्रा देश को गौरवान्वित करेगी।

इसे भी पढ़ें: भोपाल के सरकारी स्कूल परिसर में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर हिरासत में लिया

Advertisement

Published July 24th, 2022 at 22:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 घंटे पहलेे
3 घंटे पहलेे
9 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo