Advertisement

Updated November 6th, 2018 at 18:54 IST

छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले अच्छी ख़बर, 62 नक्सलियों ने 'घुटने टेके'

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नारायणपुर जिले में कुल 62 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नारायणपुर जिले में कुल 62 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिसमें से 51 नक्सलियों ने हथियारों के साथ सरेंडर किया है. ये 51 नक्लसी सरेंडर करते वक्त अपने साथ भारी तादाद में बंदूक लेकर आए थे. चुनाव से पहले नक्सलियों के घुटने टेकने पर इसे एक बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा और नारायणपुर के एसपी जितेंद्र शुक्ला समेत पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में नक्सलियों ने सरेंडर किया.

नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के बाद कहा कि, 'हमने अपने जीवन का बहुत कीमती समय बेकार कर दिया. अब हम मुख्यधारा से जुड़कर काम करना चाहते हैं. जिसके चलते हम सरेंडर कर रहे हैं'.

जाहिर है पिछले कई दिनों से लगातार हो रहे नक्सली हमलों से हर किसी कोई परेशान था. 

हाल के दिनों में हुए कई हमले

बता दें, कि हाल ही में नक्लियों ने बीजापुर जिले में बारुदीसुरंग रोधी वाहन में बम विस्फोट कर दिया था. जिसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 4 जवान शहीद हो गए थे. सीआईपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया था.

इसके अलावा 30 अक्टूबर को दूरदर्शन की टीम पर जो हमला हुआ उसमें दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौत हो गई थी और 2 जवान शहीद भी हुए थे. वहीं 2 नवंबर को भी एक ब्लास्ट किया गया था, जिसमें 1 जवान शहीद हुआ था.

बता दें कि 25 मई, 2013 को छत्तीसगढ़ के बस्तर के दरभा घाटी में देश के इतिहास में सबसे बड़ा नक्सली घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मारे गए थे. नकस्ली महले में आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रिय मंत्री विद्घाचरण शुक्ल, पूर्व विधायक उदय मदलियार समते कुल 30 लोग से अधिक मारे गए थे. 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरण में होना है. राज्य में पहले चरण में 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. ऐसे में नक्सलियों के सरेंडर को बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सियों ने एंटी लैंडमाइन वाहन उड़ाया, CRPF के 4 जवान शहीद, दो घायल

Advertisement

Published November 6th, 2018 at 14:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo