Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 12:11 IST

सिंगापुर एयरलाइंस की ड्रेस, गले में कार्ड और एक बड़ी झूठ...दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया फर्जी पायलट

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर CISF ने फर्जी पायलट को पकड़ा है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Noida Man poses as Singapore Airlines pilot igi Delhi airport, arrested
Noida Man poses as Singapore Airlines pilot igi Delhi airport, arrested | Image:X
Advertisement

Fake Pilot Arrested: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे  (Indira Gandhi International Airport) पर CISF ने फर्जी पायलट को पकड़ा है। वो करीब 2 साल से यहां पायलट बनकर घूमता था और धौंस जमाता था। सुरक्षा अधिकारियों ने उसके पास से सिंगापुर एयरलाइंस की फर्जी आईडी बरामद की है। पुलिस ने बताया  कि आरोपी का नाम संगीत सिंह (24) है और वो गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। फिलहाल CISF ने फर्जी पायलट को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया की 25 अप्रैल को एक युवक सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट की वर्दी पहनकर मेट्रो स्काईवॉक पर घूम रहा था। शक होने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। साथ ही पहचान पत्र का सत्यापन किया गया। सत्यापन में पहचानपत्र नकली पाया गया। उसके पास उड़ान संचालन के लिए सिंगापुर एयरलाइंस की आईडी पाई गई, जिसकी बाद में जांच करने पर नकली होने की पुष्टि हुई।

Advertisement

घरवालों से झूठ बोलता था, ऑनलाइन बनवाया फर्जी आईडी कार्ड

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बिजनेस कार्ड मेकर App से सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी आईडी कार्ड बना लिया था। इसके बाद उसने द्वारका इलाके से पायलट की यूनिफॉर्म खरीदी थी। आगे की जांच से पता चला कि उसने 2020 में मुंबई में एक साल का एविएशन हॉस्पिटैलिटी कोर्स किया। जांच के अनुसार, उसने अपने परिवार और परिचितों को यह विश्वास दिलाया कि उसे सिंगापुर एयरलाइंस में पायलट की नौकरी मिल गई है। वह सभी से झूठ बोल रहा था।

Advertisement

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल CISF ने फर्जी पायलट को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 12:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

17 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
22 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo