Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 12:06 IST

UP: दूसरे चरण की वोटिंग के बीच CM योगी ने ठोक दिया दावा- '4 जून को जब नतीजे आएंगे तो...'

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में UP की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट शामिल है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
CM Yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image:File
Advertisement

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जावा किया है कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए सरकार बनेगी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री के कामों को आशीर्वाद दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, 'देश के अंदर उत्साह और 10 साल में पीएम मोदी के काम को लेकर लोगों में उत्साह है। हम कह सकते हैं कि लोग पीएम के कामों को आशीर्वाद दे रहे हैं और देश के अंदर मोदी सरकार के 'संकल्प' को पूरा करने में हमें मदद मिलेगी। देश काम देखना चाहता है और पीएम मोदी ने देश को नई दिशा दी है। उनका 10 साल का शासन स्वतंत्र भारत में एक स्वर्ण युग है। आज भारत एक तेजी से प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो चुका है। मेरा मानना है कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर बीजेपी-एनडीए सरकार बनेगी।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: दूसरे फेज में 33 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति, सबसे अमीर वेंकटरमणे

UP की 8 सीटों पर मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की कुल 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट शामिल है। 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं।

दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में मेरठ से 'रामायण' धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल, मथुरा से अभिनेत्री हेमा मालिनी, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) से पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और गाजियाहाद से अतुल गर्ग भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके अलावा कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा से दानिश अली,  राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर बागपत से राजकुमार सांगवान और समाजवादी पार्टी के टिकट पर अलीगढ़ से पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव को मरवाने की कोशिश किसने की? पूर्णिया सीट पर 'महाभारत'
 

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 12:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
14 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo