Advertisement

Updated September 6th, 2021 at 20:08 IST

चाइनीज कंपनी ने लॉन्च किया iPhone की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन; फीचर पढ़ कर हो जाएंगे हैरान

चीनी फोन निर्माता कंपनी Hisense ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो बिल्कुल iPhone के जैसा दिखता है।

Reported by: Priya Gandhi
pc : twitter
pc : twitter | Image:self
Advertisement

HiSense U50 : आजकल हर कोई अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेना चाहता है और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम  Apple (iPhone) का आता है। लेकिन Apple के फोन की कीमत बहुत ज्यादा होती है, जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता है। लेकिन आईफोन खरीदने की चाह रखने वालों के लिए ये अच्छी खबर है। दरअसल, हाल ही में चीनी फोन निर्माता कंपनी Hisense ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो बिल्कुल iPhone के जैसा दिखता है। चीनी फोन निर्माता कंपनी HiSense ने इस फोन को मैक्सिकन बाजार में लॉन्च कर दिया है।

चीनी कंपनी HiSense ने आधिकारिक तौर पर एंट्री-लेवल स्मार्टफोन U50 का अनावरण किया है। ये डिवाइस $135 कीमत पर लॉन्च होगा।

डिवाइस Unisoc SC7731E प्रोसेसर पर आधारित: इस चिप में 1.3 GHz तक का रिफ्रेश रेट है जो कंप्यूटिंग कोर में आता हैं। यह 2 जीबी रैम के साथ मिलकर काम करता है। 32GB फ्लैश ड्राइव को माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।

डिजाइन के मामले में, HiSense U50 iPhone 12 जैसा दिखता है। इसमें 6.08-इंच HD + डिस्प्ले है जिसके टॉप पर एक छोटा सा नॉच है। 

इसे भी पढ़ें : Google क्रोम सेटिंग्स के जरिये अपने डेटा को कैसे करें सुरक्षित? दिए गए इन स्टेप्स को करें फॉलो

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा है। यह 8, 2 और 0.3 मिलियन पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाले सेंसर को जोड़ती है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल इमेज बनाने में सक्षम है। इस फोन में 4100 एमएएच की क्षमता वाली एक रिचार्जेबल बैटरी है। डिवाइस Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

फिलहाल HiSense U50 स्मार्टफोन गहरे नीले रंग में है। फोर्थ जनरेशन (बी 1/2/4/5/7/12 / 28 ए / 28 बी) के मोबाइल नेटवर्क में ये सपोर्ट करता है।

इसे भी पढ़ें : Airtel और Jio के नक्शेकदम पर चला BSNL; अब प्रीपेड योजनाओं में होगें ये बदलाव

इसे भी पढ़ें : दिव्यांग कलाकार के जज्बे को सलाम: सुनहरे सपनों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन पेंटिंग बेचकर ऐसे किया कमाल

इसे भी पढ़ें : Ration Card धारकों के लिए नए नियम: अब सभी को आसानी से मिल सकता है राशन, जानिए कैसे

Advertisement

Published September 6th, 2021 at 20:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo