Advertisement

Updated September 6th, 2021 at 15:59 IST

Google क्रोम सेटिंग्स के जरिये अपने डेटा को कैसे करें सुरक्षित? दिए गए इन स्टेप्स को करें फॉलो

कुछ Google क्रोम सेटिंग्स को बदलने से यूजर डेटा को सेव किया जा सकता है और ये ब्राउजर पर इंटरनेट सर्फ करते समय बेहतर सुरक्षा प्रदान कर सकती है।

Reported by: Priya Gandhi
pc : unsplash
pc : unsplash | Image:self
Advertisement

Google Chrome सबसे लोकप्रिय और देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले वेब ब्राउजरों में से एक है। वहीं रिपोर्ट से पता चलता है कि Google क्रोम के दुनिया में तीन अरब से अधिक यूजर हैं, एक दिन में किसी भी समय एक्टिव  यूजर अलग-अलग होते रहते हैं। चूंकि वेब ब्राउजर (web browser) पर एक बड़ी संख्या में यूजर हैं, इसलिए यह एक बड़े डेटा पूल की ओर ले जाने की कोशिश में है। यूजर अब बिना अपने पर्सनल डाटा शेयर किये बिना जैसे नाम, आयु, पता, सोशल मीडिया अकाउंट (personal data like name, age, address, social media) आदि के साथ ब्राउजर में साइन इन करते हैं।

इसके अतिरिक्त, इंटरनेट से जुड़े हार्डवेयर रिसोर्स भी हैं, जैसे यूजर का फ्रंट कैमरा, हार्ड ड्राइव और लोकेशन डिटेल्स। कुछ आसान लेकिन महत्वपूर्ण सेटिंग्स में बदलाव करके गूगल ब्राउजर अब अपनी सेटिंग्स पर कण्ट्रोल रखना और अपने डेटा की सुरक्षा में एक ओर कदम आगे बढ़ाने जा रहा है।

Google Chrome सेटिंग बदलकर अपने डेटा को कैसे करें सेफ?

  • पीसी या लैपटॉप पर Google Chrome वेब ब्राउजर खोलें
  • होम स्क्रीन पर, स्क्रीन के टॉप राइट कार्नर में हैमबर्गर मेनू (जिसे अधिक सेटिंग्स मेनू के रूप में भी जाना जाता है) पर जाएं
  • मेनू पर क्लिक करें और दिखाई देने वाली ड्रॉप-डाउन सूची से, नीचे सेटिंग ढूंढें और सेटिंग मेनू खोलें
  • उसमें, उस मेनू को सर्च करें जिसमें गोपनीयता और सेटिंग्स के बारे में ऑप्शन हों
  • अधिक जानकारी के लिए यूजर को ऑनलाइन सर्फिंग करते समय अपनी प्राइवेसी सेटिंग के लिए कुछ बदलाव करने पड़ते हैं।

इसे भी पढे़ं : Tokyo Paralympic 2020 के एंड पर Google ने Doodle Champion Island गेम से किया अंत

ब्राउजिंग डेटा को क्लियर करें (clear browsing data)

जब एक यूजर इंटरनेट ब्राउज करता है, ब्राउजर और कुछ वेबसाइट दोनों उस सिस्टम के बारे में डिटेल्स कलेक्ट करते हैं जिस पर ब्राउजर और यूजर प्रोफाइल भी। 'सेटिंग' मेनू में जाकर और 'ब्राउजिंग डेटा क्लियर करें', यूजर ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज, अन्य साइट डेटा, कैश की गई इमेज और फाइलों को भी हटा सकता है।

इसे भी पढे़ं : Android 12: एंड्राइड 12 दे रहा यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस, अब नए तरीके के साथ बदला जा सकेगा फोन बैकग्राउंड

Advertisement

Published September 6th, 2021 at 15:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo