Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 11:55 IST

बिहार के शादी समारोह में आतिशबाजी के कारण बड़ा हादसा, घर में आग लगने से 7 लोगों की मौत

बिहार के दरभंगा में शादी समारोह में आतिशबाजी की वजह पंडाल में आग लग गई। आग लगने की वजह से करीब 7 लोगों की मौत हो गई।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari
fire
बिहार के दरभंगा में शादी के घर में आग लगने से 7 की मौत | Image:Screen Grab
Advertisement

बिहार के दरभंगा में शादी समारोह में बड़ा हादसा हो गया, जिसकी वजह से खुशियों का घर मातम में बदल गया। दरअसल, बारात में पटाखे की वजह से पंडाल में आग लग जाती है। आग इतनी भड़क जाती है कि गैस सिलेंडर फट जाता है, जिसकी वजह से 7 लोगों की मौत हो गई। ये घटना बहेड़ा थाना के अंटोर गांव की बताई जा रही है, जहां गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी।

घर के बाहर स्टॉक किए गए डीजल में भी आग लग जाती है। आग इतनी भयानक होती है कि धूं-धूं कर पूरा घर जलकर खात हो गया। घटना के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेजा गया है। शामियाना एवं बारातियों के ठहरने व खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था। शादी वाली जगह पर बारातियों ने पहुंचने पर जमकर पटाखेबाजी की।

Advertisement

आग की लपटों पर खाक हुआ परिवार

आतिशबाजी के दौरान शामियाना में आग लग गई और फिर देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें रामचंद्र पासवान के दरवाजे तक पहुंच गई। आग की वजह से सिलेंडर विस्फोट कर गया और फिर डीजल के स्टॉक में आग लग गई। आग में तीन मवेशियों की भी मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि रात 11 बजकर 15 मिनट के करीब पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद थाना प्रभारी और फायरब्रिगेड के अधिकारी को भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में छगन पासवान की बेटी की शादी थी। बारातियों के ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम जहां किया गया था, वहां उन्होंने आतिशबाजी कर दी, जिससे शामियाने में आग लग गई।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी मुझसे नफरत क्यों करते हैं? मीसा और रोहिणी को... RJD पर बरसे पप्पू यादव

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 11:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 घंटे पहलेे
8 घंटे पहलेे
14 घंटे पहलेे
20 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo