Advertisement

Updated September 6th, 2021 at 18:46 IST

दिव्यांग कलाकार के जज्बे को सलाम: सुनहरे सपनों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन पेंटिंग बेचकर ऐसे किया कमाल

लुधियाना (Ludhiana) के हरजीत सिंह दो अंगुलियों के साथ पैदा हुए थे, लेकिन इस कमजोरी ने उन्हें अपने जुनून को पूरा करने से नहीं रोका।

Reported by: Priya Gandhi
pc : ANI
pc : ANI | Image:self
Advertisement

कला की साधना हर कोई नहीं कर सकता, लेकिन जो इस साधना को कर लेता है उसका जीवन सफल हो जाता हैं। यह मानना हर उस कलाकार का है जो सभी चुनौतियों को पार कर के अपने सपनों में रंग भरने की कोशिश करता हैं।  ऐसी ही कहानी एक दिव्यांग कि हैं जो ठीक से लिख नहीं पाते लेकिन प्रतिभा में वह सबसे तेज हैं। हम बात कर रहे हैं लुधियाना (Ludhiana) के हरजीत सिंह कि जो दो अंगुलियों के साथ पैदा हुए थे, लेकिन इस कमजोरी ने उन्हें अपने जुनून को पूरा करने से नहीं रोका। हरजीत हमेशा से ही एक चित्रकार और विशेष रूप से एक स्केच कलाकार (sketch artist) बनना चाहते थे।

इसे भी पढ़ें : नासिक: कुआं में तेंदुआ और बिल्ली की जंग का VIDEO सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

एएनआई से बात करते हुए हरजीत ने कहा कि उन्हें बचपन से ही पेंटिंग का शौक था। पेंसिल शेडिंग (स्केच) के लिए उनकी आदत धीरे-धीरे बढ़ी जब उन्होंने अपनी कला में परफेक्शन हासिल की। उन्होंने कहा, "मुझे बचपन से ही स्केच बनाने में दिलचस्पी रही है। मैं तब कार्टून बनाता था। धीरे-धीरे, मैंने फिर अपनी कला के लिए परफेक्शन हासिल की।"

अपनी विकलांगता के बारे में बात करते हुए लुधियाना के कलाकार ने कहा कि वह दो अंगुलियों और विकृत पैरों के साथ पैदा हुआ था। हालांकि, हरजीत को अपने आसपास के लोगों ने कभी भी डिमोटिवेट नहीं किया, सभी ने उन्हें अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। हरजीत के पिता सतनाम सिंह ने गर्व से कहा, "मेरे बेटे के हाथ और पैर पूरी तरह से उसके जन्म पर नहीं बने थे, लेकिन वह बचपन से ही पेंटिंग करना पसंद करता था। उसके शिक्षकों ने उसकी सराहना की, जिसने उसे और अधिक प्रेरित किया था।"

अभ्यास और धैर्य सफलता की है कुंजी (Practice and patience is the key to success)

हरजीत आमतौर पर वॉटर कलर, बेकार समान, पेंसिल के साथ पेंटिंग बनाते हैं, लेकिन उनकी रुचि पेंसिल स्केचिंग में है। उन्होंने कहा,  "पेंसिल स्केचिंग वास्तव में बहुत मुश्किल है।"

पेंसिल स्केच बनाने में अपनी कठिनाइयों को बात हुए हरजीत ने कहा, "यह बेहद जरूरी है कि सब कुछ पूरी तरह से ड्रा (draw) जाए। यहां तक ​​कि एक गलती भी पूरी पेंटिंग को बर्बाद कर देती है।"

इसे भी पढ़ें : Android 12: एंड्राइड 12 दे रहा यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस, अब नए तरीके के साथ बदला जा सकेगा फोन बैकग्राउंड

Advertisement

Published September 6th, 2021 at 18:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo