Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 12:25 IST

जब पाक दौरे के दौरान धोनी पर ‘भड़के' थे राहुल द्रविड़, सहवाग ने सुनाया किस्सा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। हालांकि, इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो क्रेड के एक विज्ञापन का है। इस एड में वह ट्रैफिक सिग्नल पर जमकर बवाल काटते नजर आ रहे हैं। उनके ये रूप देखकर फैंस भी चौंक गए हैं। अब, वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए खुलासा किया है कि द्रविड़ को एक बार भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान एमएस धोनी पर बहुत गुस्सा आ गया था।

सहवाग ने खुलासा किया कि जब महेंद्र सिंह धोनी टीम में नए थे, तब उन्हें एक मूर्खतापूर्ण शॉट खेलते हुए आउट होने पर द्रविड़ से डांट खानी पड़ी थी। सहवाग ने बताया कि द्रविड़ ने कहा था कि ‘आप इस तरह खेलते हैं? आपको गेम खत्म करना चाहिए था’। 

सहवाग ने क्रिकबज को बताया कि द्रविड़ शॉट को लेकर इतने गुस्से में थे कि वह आए और 2011 के विश्व कप विजेता कप्तान को ‘अंग्रेजी’ में फटकार लगाने लगे। सहवाग ने मजाक में कहा कि वह इसका आधा हिस्सा समझ नहीं पाए क्योंकि डांट अंग्रेजी में थी, लेकिन कहा कि ‘धोनी इसके बाद सावधान हो गए थे और बिल्कुल भी जोखिम भरे शॉट नहीं खेले’। सहवाग ने कहा कि जब उन्होंने एमएस धोनी को शॉट्स नहीं मारते देखा तो उन्होंने उनसे पूछा कि ‘क्या हुआ’, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘वह द्रविड़ से फिर से डांटना नहीं खाना चाहते और वह चुपचाप खत्म करके वापस चले जाएंगे’।

ये भी पढ़ेंः राहुल द्रविड़ के ‘गुंडा’ एड पर Zomato के ट्वीट ने पैदा की उलझन, बाद में देनी पड़ी सफाई

राहुल द्रविड़ की कप्तानी

सौरव गांगुली के तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल के साथ लड़ाई होने पर कप्तानी से हटने के बाद, राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली। द्रविड़ ने 25 टेस्ट और 79 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की। द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने आठ टेस्ट मैच और 42 एकदिवसीय मैच जीते। द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं और 2012 में रिटायरमेंट तक धोनी के साथ खेले।

राहुल द्रविड़ खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दुनिया में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में दसवें नंबर पर आते हैं। द्रविड़ सभी दस टेस्ट खेलने वाले देशों में शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं, यह अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट का दर्जा दिए जाने से पहले था। 

बता दें कि द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट संचालन के निदेशक हैं और ये नौकरी उन्हें भारत की अंडर -19 टीमों के साथ कई सफल स्टंट के बाद दी गई थी।

ये भी पढ़ेंः VIRAL: सोलर फैन की मदद से बुजुर्ग महिला ने तुरंत सेंक दिया भुट्टा, VVS Laxman हुए इंप्रेस

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 12:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo