Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 09:38 IST

VIRAL: सोलर फैन की मदद से बुजुर्ग महिला ने तुरंत सेंक दिया भुट्टा, VVS Laxman हुए इंप्रेस

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण ने सोशल मीडिया पर एक प्रेरणादायक फोटो शेयर की है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

इंसान को कही से भी और किसी से भी प्रेरणा मिल सकती है। चीजें सीखने के लिए किताबें पढ़ना ही जरूरी नहीं है, बल्कि कई ऐसे सबक होते हैं जो आपको जिंदगी सिखा देती है। वही, कई बार ऐसा भी होता है कि आपको राह चलते ही लोगों से अहम सीख मिल जाती है या उन्हें देखकर आप प्रेरित हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) के साथ हुआ है जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसका खुलासा किया है।

वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर किया प्रेरणादायक पोस्ट

क्रिकेटर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में एक 75 साल की बुजुर्ग महिला इतने अनोखे तरीके से भुट्टे सेंकती नजर आ रही है कि आप भी हैरान के साथ साथ प्रभावित हो जाएंगे। आप फोटो में देख सकते हैं कि कैसे महिला पारंपरिक तरीकों को छोड़कर, सोलर पावर फैन का इस्तेमाल करते हुए भुट्टे सेंककर बेच रही है। 

कैप्शन के जरिए इस महिला की कहानी शेयर करते हुए, पूर्व क्रिकेटर ने लिखा- “75 साल की सेलवम्मा को बेंगलुरू की सड़क पर भुट्टे को ग्रिल करने के लिए हाई टेक सोलर पावर फैन का इस्तेमाल करते देखना शानदार है। LED से लाइट और एक पंखा चल सकता है। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को ज्यादा फायदे के लिए अपनाया जा रहा है जो देखने में बहुत अच्छा है।”

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, सेलवम्मा बेंगलुरु विधानसभा के बाहर एक छोटा सा ठेला लगाती हैं और उन्होंने बताया कि ‘उन्हें हाथ से हवा करके भुट्टा सेकने में काफी तकलीफ होती थी जिसके बाद वह सोलर पंखा पाकर बहुत खुश हो गई हैं’। उन्हें मेहनत भी नहीं करनी पड़ रही और साथ ही, बिजली भी खर्च नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ेंः ‘मंगल ग्रह पर Thar कब उतरेगी?’- फैन के सवाल का आनंद महिंद्रा ने दिया मजेदार जवाब

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 09:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo