Advertisement

Updated April 10th, 2021 at 14:51 IST

राहुल द्रविड़ के ‘गुंडा’ एड पर Zomato के ट्वीट ने पैदा की उलझन, बाद में देनी पड़ी सफाई

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ट्रैफिक सिग्नल पर जमकर बवाल काटते नजर आ रहे हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ट्रैफिक सिग्नल पर जमकर बवाल काटते नजर आ रहे हैं। अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर को गुस्सा करते देख फैंस भी चौंक गए हैं। हालांकि, हम आपको बता दें कि ये वीडियो एक एड का है। वही, सोशल मीडिया पर लोग वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं जिसमें अब फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो भी शामिल हो गया है।

जोमैटो ने किया राहुल द्रविड़ के वायरल वीडियो पर रिएक्ट

जोमैटो ने वायरल वीडियो को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था जिसे लेकर वह खुद ही मुश्किलों में फंस गए हैं। उनके ट्वीट ने लोगों के बीच इस कदर कन्फ्यूजन पैदा कर दिया है कि अब कंपनी को एक और ट्वीट के साथ सफाई देनी पड़ गई है। 

बता दें कि द्रविड़ के वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए जोमैटो ने ट्वीट किया था- ‘सड़क पर एक गुस्सैल गुंडे के होने के कारण इंदिरानगर में आज डिलीवरी थोड़ी देर से हो सकती है’। दरअसल, वह अपने पोस्ट में विज्ञापन के एक सीन का जिक्र कर रहे थे जिसमें राहुल द्रविड़ कहते हैं ‘इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं’।

हालांकि, अब ये मजाक कंपनी को ही भारी पड़ गया है। जिन लोगों ने एड नहीं देखा था, वे इसे सच मान बैठे हैं और भड़क गए हैं जिसके बाद कंपनी को सफाई देते हुए फिर से एक ट्वीट करना पड़ा है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हमें ऐसा पता चला है कि कुछ लोगों ने इसे गंभीरता से ले लिया है’। सड़क पर कोई गुंडा नहीं है, हालांकि, एक दीवार हो सकती है। गौरतलब है कि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को लोग 'द वॉल' (दीवार) के नाम से जानते हैं।

वही, लोग भी जोमैटो के ट्वीट और सफाई को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अभी भी समझ नहीं आया कि ये सब हो क्या रहा है।

 

Advertisement

Published April 10th, 2021 at 14:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
7 घंटे पहलेे
13 घंटे पहलेे
20 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo