Advertisement

Updated May 18th, 2021 at 19:17 IST

टूलकिट विवाद: कांग्रेस का BJP नेताओं पर एक्शन, जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज कराई FIR

कांग्रेस ने ट्विटर पर कहा कि बीजेपी 'कोविड-19 कुप्रबंधन' पर एक नकली 'टूलकिट' का प्रचार कर रही है और इसका श्रेय AICC अनुसंधान विभाग को दे रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अहिरे ने बीजेपी द्वारा एक कथित कांग्रेस 'टूलकिट' जारी करने और पीएम नरेंद्र मोदी को ‘बदनाम’ करने के लिए कोविड-19 का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने के कुछ ही समय बाद बताया कि उनकी पार्टी द्वारा एक FIR दर्ज की गई है। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा कि बीजेपी 'कोविड-19 कुप्रबंधन' पर एक नकली 'टूलकिट' का प्रचार कर रही है और इसका श्रेय AICC अनुसंधान विभाग को दे रही है। उन्होंने कहा, ‘हम जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी की FIR दर्ज कर रहे हैं।’

जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज की FIR 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने कहा कि ‘कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग और अनुसंधान विभाग द्वारा दिल्ली पुलिस में बीजेपी नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी दस्तावेज फैलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है’। सरल पटेल ने आगे भगवा पार्टी को चेताया और कहा, ‘प्रिय ट्रोल्स, अगली बार फेक न्यूज शेयर करने से पहले दो बार सोचें।’

कथित कांग्रेस 'टूलकिट' पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

जेपी नड्डा ने कहा कि ‘जब समाज को विभाजित करने और दूसरों के खिलाफ जहर उगलने की बात आती है तो कांग्रेस एक मास्टर है’। वही, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ‘कांग्रेस पर भारत को डुबोने और सांप्रदायिक घृणा के साथ भारतीय सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का प्रयास करने’ का आरोप लगाया। 

बीजेपी ने शेयर किया कांग्रेस का 'टूलकिट'

गौरतलब है कि बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने कोरोना के समय में केंद्र को लक्षित करने के लिए एक 'टूलकिट' बनाया है । कथित टूलकिट में, कांग्रेस पार्टी ने 'मोदी सरकार और देश में विभिन्न बीजेपी सरकारों को घेरने' के लिए कुछ मीडिया प्रकाशनों के साथ मिलकर, अपनी पार्टी के नेताओं द्वारा उठाए जाने वाले कदम लिखे हैं।

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि 'सुपर-स्प्रेडर कुंभ मेला' पर मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया कवरेज पर विशेष जोर दिया गया है। कथित रिपोर्ट में कहा गया है, “लोगों को यह याद दिलाने के लिए 'सुपर स्प्रेडर कुंभ' शब्द का इस्तेमाल करना जरूरी है कि यह बीजेपी की हिंदू राजनीति है जो इतना संकट पैदा कर रही है।”

कथित रिपोर्ट PM-CARES के बारे में सवाल उठाने के लिए पूर्व सिविल सेवकों को जुटाने पर भी केंद्रित है। बीजेपी का दावा है कि रिपोर्ट में ये नरेटिव बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है कि ‘पीएम मोदी गुजरात को विशेष उपचार प्रदान कर रहे हैं’।

इसके अलावा, कथित टूलकिट का एक बड़ा हिस्सा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को ‘बदनाम’ करने पर केंद्रित है। कांग्रेस की कथित रिपोर्ट में कहा गया है- “प्रोजेक्ट को एक 'वैनिटी प्रोजेक्ट' के रूप में ब्रांड करें, जिसका कोई सार्वजनिक उपयोग नहीं है, लेकिन यह केवल मोदी के व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए है। दिल्ली उच्च न्यायालय में परियोजना के खिलाफ मामला दर्ज करें और परियोजना पर रोक लगाने की मांग करें। पैनल चर्चा में, परियोजना को 'मोदी का निजी घर' कहें।”

ये भी पढ़ें: 'महामारी में भी राजनीति कर रही है कांग्रेस, केंद्र सरकार के खिलाफ चला रही है टूलकिट'- बीजेपी नेता संबित पात्रा

Advertisement

Published May 18th, 2021 at 19:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo