Advertisement

Updated August 13th, 2022 at 14:42 IST

समीर वानखेड़े को जाति प्रमाण पत्र मामले में मिली राहत, जांच समिति ने दिया क्लीन चिट

मुंबई सिटी डिस्ट्रिक्ट कास्ट सर्टिफिकेट स्क्रूटनी कमेटी ने एनसीबी (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को बड़ी राहत दी है।

Reported by: Kanak Kumari
(PC: ANI)
(PC: ANI) | Image:self
Advertisement

मुंबई सिटी डिस्ट्रिक्ट कास्ट सर्टिफिकेट स्क्रूटनी कमेटी (Mumbai City District Caste Certificate Scrutiny Committee) ने एनसीबी (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को बड़ी राहत दी है। दरअसल कमेटी ने पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को कास्ट सर्टिफिकेट मामले में क्लीन चिट दे दी है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा विधायक नवाब मलिक (Nawab Malik), मनोज संसारे (Manoj Sansare), अशोक कांबले (Ashok Kamble) और संजय कांबले (Sanjay Kamble) ने वानखेड़े पर उनके जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए समिति का दरवाजा खटखटाया था।

इसे भी पढ़ें: आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, ITBP ने हर घर तिरंगा कैंपेन के लिए रिलीज किया 'जय हिन्द' गीत

कमेटी ने शुक्रवार को अपने ऑर्डर में कहा कि आईआरएस अधिकारी और उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े महार, एक नामित अनुसूचित जाति के हैं। कमेटी ने यह फैसला भी सुनाया कि उनमें से किसी का भी हिंदू से इस्लाम धर्म में परिवर्तित होने का कोई सबूत नहीं है और वानखेड़े जन्म से मुस्लिम नहीं हैं।

रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बातचीत में ज्ञानदेव वानखेड़े ने लोगों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा अपने बेटे को फंसाने के प्रयास पर अफसोस भी जताया। समीर वानखेड़े ने भी इस फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। समीर वानखेड़े ने इस दौरान परिवार को मिले आघात का भी जिक्र किया और कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

समीर वानखेड़े ने रिपब्लिक से कहा, 

संक्षेप में, मैं न्यायपालिका में, व्यवस्था में अपना पूरा विश्वास जताना चाहूंगा। मैं केवल सत्यमेव जयते कहूंगा। मैं जीवन भर यही कहता रहा हूं और कहता रहूंगा। मैं अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि कुछ मामले हाई कोर्ट में लंबित हैं और कुछ मामले विचाराधीन हैं। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं यह कहना चाहता हूं कि जब आप पर राष्ट्रीय सेवा करने के लिए इस तरह के झूठे और तुच्छ आरोप लगाए जाते हैं तो वास्तव में दर्द होता है। और मेरे कर्तव्य की पंक्ति में, अगर परिवार इस तरह की यातना और आघात से गुजरता है, तो कोई भी बेटा, भाई या पति इसका सामना नहीं करना चाहेगा।

इस संबंध में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा, "मुझे लगता है कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। यह दशहरे की तरह है, यह रावण को मारने जैसा है, यह बुराई पर विजय प्राप्त कर रहा है। यह दुनिया को सच साबित कर रहा है। हमने जांच का सामना करना पड़ा और हम आज विजयी हुए। मैं बहुत गर्वान्वित महसूस कर रही हूं। मैं भारतीय न्यायिक प्रणाली और जाति जांच समिति की आभारी हूं, उन्होंने गहन जांच की। "

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए समीर वानखेड़े की पत्नी ने कहा कि हमारे लिए ये सफर आसान नहीं था। हम हर दिन संघर्ष कर रहे थे। हमारे पास ऐसे लोग थे जो सार्वजनिक रूप से हमारा समर्थन कर रहे थे। आपको कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं जो आप पर संदेह कर रहे हैं। ये संदेह बिना किसी कारण के डाले गए हैं। बस क्योंकि एक व्यक्ति सही ढंग से देश की सेवा कर रहा है, अपना कर्तव्य निभा रहा है, गैर-भ्रष्ट है और कोई पैसा नहीं लेता है, आप उसे फंसा रहे हैं, उस पर आरोप लगा रहे हैं और उसका नाम खराब कर रहे हैं।"

जांच समिति के ऑर्डर की कॉपी यहां दी गई है:

समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने लगाए आरोप

25 अक्टूबर, 2021 को, नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े ने अपने पिता के नाम को सही किया और असली दलितों के अधिकारों को छीनने वाले आरक्षित वर्ग के माध्यम से भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी बनने के लिए नकली जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि कई दलित संगठन औपचारिक रूप से वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र की वैधता को चुनौती देंगे और दोषी पाए जाने पर उन्हें 2-7 साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा मलिक ने ये दावा भी किया कि वानखेड़े लोगों से पैसे वसूलने के लिए "फर्जी मामले" दर्ज करते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिट्टा कराटे की पत्नी और सलाहुद्दीन के बेटे पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, आतंक के खिलाफ एक्शन में किया बर्खास्त​​​​​​​

Advertisement

Published August 13th, 2022 at 14:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo