Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 20:53 IST

यात्रीगण ध्यान दें! Indian Railways टिकट के साथ देता है कई सुविधाएं, यहां जानें सभी फायदें

भारतीय रेलवे यात्रियों को टिकट के साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है, जिसका लाभ सभी उठा सकते हैं।

Reported by: Vineeta Mandal
Indian railways provide many facilities with tickets railway offers passengers irctc insurance clock and waiting room
Indian railways provide many facilities with tickets railway offers passengers irctc insurance clock and waiting room | Image:self
Advertisement

भारतीय रेल से हर किसी को बहुत सारी शिकायतें रहती है, ट्रेन के लेट होने से लेकर खाने-पीने  की सामग्री और सफाई तक को लेकर हर यात्री परेशान रहता है। हालांकि सोशल मीडिया के जमाने में हर समस्या को उजागर करना और उसे ठीक करवाना आसान हो गया है। अब एक ट्वीट पर रेलवे यात्रियों की समस्या सुलझाने में जुट जाता है। वहीं भारतीय रेलवे यात्रियों को टिकट के साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान करता है, जिसका लाभ सभी उठा सकते हैं। लेकिन आज के समय में भी रेलवे की तरफ से दी जाने वाली इन सुविधाओं के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें-लेह-लद्दाख घूमने जाने वालों को IRCTC दे रहा है गजब का ऑफर, यहां जानें पैकेज की सभी जानकारी

1. क्लॉक रूम  की सुविधा 

रेलवे की तरफ से यात्रियों को क्लॉक रूम की सुविधा भी मिलती है। इसके फायदा अब तब उठा सकते हैं, जब आप ट्रेन टाइमिंग में अधिक गैप होने पर शहर घूमना चाहते हैं। इस दौरान आप अपना सामान क्लॉक रूम में रख सकते हैं। ट्रेन टिकट के साथ हर यात्री को ये सुविधा दी जाती हैं। 

2. इंश्योरेंस 

आपको टिकट के साथ इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है। अगर आपने आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिये टिकट बुक कराने पर अगर आपने इंश्योरेंस के विकल्‍प पर टिक किया है तो ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु होने या अस्थायी तौर पर विकलांग होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है।

वहीं स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7।5 लाख का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है, जबकि अस्पताल में भर्ती होने और उस दौरान इलाज के लिए दो लाख रुपये तक मिलते हैं। इसके साथ ही चोरी, डकैती के तहत भी इंश्योरेंस की कवरेज मिलती है।  इंश्योरेंस लेने के लिए  सिर्फ 49 पैसे की राशि ही लगती हैं।

3. फ्री इंटरनेट 

रेलवे आपको फ्री वाईफाई की सुविधा भी देता है। आप अपने ट्रेन के इंतजार के दौरान फ्री इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि कई स्टेशनों पर अभी ये व्यवस्था नहीं है।

4. वेटिंग रूम 

भारतीय रेलवे हर यात्री को वेटिंग रूम की सुविधा देता है। आप अपने टिकट के आधार पर उस क्लास की वैटिंग में जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं कई बार ट्रेन के आने में भी देरी रहती है तब तक यात्री वोटिंग रूम में जाकर आराम कर सकते हैं।

5. फर्स्ट ऐड बॉक्स की सुविधा  

ट्रेन यात्रा के दौरान अगर किसी की तबीयत खराब हो जाती है और दवा की जरूरत पड़ती है तो टीटीई से फर्स्ट ऐड बॉक्स की मांग कर सकते हैं। ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्री को रेलवे की ओर से ये सुविधा दी जाती है।

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 20:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo