Advertisement

Updated July 31st, 2021 at 22:27 IST

VIDEO: मौत को छू के टक से वापस आया शख्स; ऑटो के दो हिस्से होने पर भी सही सलामत बचा ड्राइवर

पालघर के विरार इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Reported by: Yashika Anand
in a viral video man tree falls on auto rickshaw but driver comes out safely
in a viral video man tree falls on auto rickshaw but driver comes out safely | Image:self
Advertisement

'मौत को छू कर टक से वापस आ सकता हूं मैं' आज इस लाइन का असली मतलब सामने आया है। दरअसल महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी लेकिन कोई भी उस घटना का शिकार नहीं हुआ। महाराष्ट्र के पालघर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में एक पेड़ नीचे खड़े ऑटो पर गिर जाता है लेकिन ऑटो ड्राइवर को एक भी चोट नहीं पहुंचती है। 

पालघर के विरार इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ऑटो रिसोर्ट के पास खड़े हो कर सवारी का इंतजार कर रहा है, उसके ठीक बगल में नारियल का पेड़ लगा है। तेज बारिश की वजह से सभी पेड़ जोर से हिलने लगते हैं और उनमे से एक पेड़ नीचे खड़े ऑटो को तहस नहस कर देता है। इस बीच ऐसा चमत्कार हुआ जिसे देख सबकी आंखें खुली की खुली रह गई, ऑटो के दो हिस्से होने के बावजूद भी ऑटो ड्राइवर को एक खरोच भी नहीं आती है। ड्राइवर सुरक्षित तरीके से अपने ऑटो से बहार आ जाता है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि रिसोर्ट के मालिक ने हादसे की वीडियो को देख कर ऑटो ड्राइवर को 6000 रुपए से आर्थिक मदद की है।

 

बता दें महाराष्ट्र पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का सामना कर रहा है। लोगों को तेज हवा और पानी से काफी दिक्कत हो रही है। सिर्फ महाराष्ट्र का ही नहीं बल्कि कई राज्यों को बारिश की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं। कश्मीर में भी भरी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार को मध्य कश्मीर में भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा भी देखने को मिला।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर : भारी बारिश के कारण नहर टूटने से हुआ बड़ा हादसा, आर्मी ने संभाला मोर्चा

इसे भी पढ़ें: Viral Video: दुल्हन के 100 किलो के लहंगे ने खींचा लोगों का ध्यान, सोशल मीडिया पर यूं उड़ा मजाक

इसे भी पढ़ें: क्या पक्षी ने गाया स्वामी नारायण का भजन? पूर्व IPS ऑफिसर किरण बेदी ने शेयर किया अनोखा VIDEO

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 22:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo