Advertisement

Updated July 31st, 2021 at 20:02 IST

Viral Video: दुल्हन के 100 किलो के लहंगे ने खींचा लोगों का ध्यान, सोशल मीडिया पर यूं उड़ा मजाक

पाकिस्तान की एक महिला ने 100 किलोग्राम से अधिक वजन के लहंगे को पहनकर सुर्खियां बटोर ली हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

शादी हर इंसान की जिंदगी का सबसे खास मौका होता है। चाहे आप किसी भी देश या संस्कृति के क्यों न हो, हर दूल्हा-दुल्हन इस दिन के लिए हजार सपने देखता है और चाहता है कि इस खास दिन पर सबकुछ स्पेशल हो। इसी कड़ी में, पाकिस्तान की एक महिला ने 100 किलोग्राम से अधिक वजन के लहंगे को पहनकर सुर्खियां बटोर ली हैं। इस चमचमाते लहंगे को पहने एक दुल्हन का वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था लेकिन हाल ही में, ये फिर से तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लगभग 170,000 बार देखा जा चुका है।

यूट्यूब पर शेयर की गई एक मिनट 20 सेकेंड की इस क्लिप में पाकिस्तानी दुल्हन की शादी को दिखाया गया है। क्लिप में, वह महिला अपने पति के साथ शादी के एक फंक्शन में बैठी नजर आ रही है जो देखने में रिसेप्शन लग रहा है। दुल्हन अपने लाल और गोल्डन रंग के लहंगे में काफी सुंदर लग रही है जिसे उसने मांग टीका और एक हार सहित कई गहनों के साथ सजाया है। एक सुंदर घूंघट उसके बालों को ढक रहा है जिसे एक जूड़े में बांधा गया है। साथ ही दूल्हा अपनी गोल्डन शेरवानी और मैरून पगड़ी में डैशिंग लग रहा है।

दुल्हन का 100 किलो का लहंगा हुआ ट्रोल

बाद में ट्विटर पर Aadhiraspeaks नाम के एक यूजर ने दुल्हन की एक तस्वीर शेयर की थी जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस चमकदार पहनावे ने इंटरनेट पर एक गरमागरम बहस भी शुरू कर दी है जिसमें कई लोगों ने इसे पैसे की "कुल बर्बादी" करार दिया है। लहंगे के भारी वजन पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने कहा- ‘जब प्राथमिकताएं गलत हो जाए’, वही दूसरे व्यक्ति ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि लोगों को अपनी मेहनत की कमाई को अपनी पसंद के हिसाब से खर्च करने का अधिकार है लेकिन यह बिल्कुल पागलपन है क्योंकि यह अच्छा भी नहीं लग रहा है।’ एक तीसरे इंसान ने कमेंट किया- ‘सहमत हूं कि यह सुंदर है। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि कुछ कदम चलने के बाद वह बहुत थक जाएगी।’

एक यूजर ने मजाक में कहा, ‘तो मेहमानों को रेड कार्पेट वेलकम की जगह रेड लहंगा वेलकम किया जाएगा।’ इस बीच, एक अन्य कमेंट में लिखा था- ‘ज्यादा कोई भी चीज बेकार होती है।’ हालांकि, कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने 100 किलो के लहंगे को बनाने के विचार का समर्थन करते हुए कहा कि यह "सुंदर" और "भव्य" दिख रहा है।

ये भी पढ़ेंः सोनू सूद ने फैंस के साथ मनाया बर्थडे; जान्हवी, मलाइका और तमन्ना को मुंबई में किया गया स्पॉट, देखिए Pics

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 19:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
22 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo