Advertisement

Updated June 3rd, 2023 at 17:11 IST

'बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, गाड़ी पूरी उलट गई थी', बालासोर हादसे में जिंदा बचे यात्री ने बताई खौफनाक दास्तां

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे ने पूरे देश को रुला दिया है। करीब 261 लोगों ने रेल हादसे में जान गवां दी है। अभी भी बहुत से लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

Reported by: Dalchand Kumar
Balasore Train Accident (Image: ANI)
Balasore Train Accident (Image: ANI) | Image:self
Advertisement

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे ने पूरे देश को रुला दिया है। करीब 261 लोगों ने रेल हादसे में जान गवां दी है। अभी भी बहुत से लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। 900 से ज्यादा लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिनमें से बहुत से लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आशंका ये भी कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है और अब हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश है।

दुर्घटना में बाल बाल बचे कई लोग सामने आए हैं और उन्होंने पूरी घटना की कहानी बयां की है। दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि वो S1 डिब्बे में था। उसने कहा कि बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, गाड़ी पूरी उलट गई थी। बिहार के रहने वाले इस यात्री नेबताया कि वो चेन्नई जा रहा था, जहां वह एक कपड़ा दुकान में काम करता है।

ऐसी भयानक घटना पहले कभी नहीं देखी: यात्री

बिहार के ही रहने वाले एक और यात्री ने बताया कि ऐसी भयानक घटना उसने पहले कभी नहीं देखी। यात्री ने कहा, 'वो बिहार से चेन्नई जा रहा था। अभी तक अपने परिवार को सूचित नहीं किया है।'

यह भी पढ़ें: PM Modi In Odisha: बालासोर हादसे वाली जगह पहुंचे पीएम मोदी, ले रहे हैं हालात का जायजा

'किसी का सिर, किसी का हाथ, तो किसी का पैर नहीं था'

हादसे में जिंदा बचकर आए एक अन्य युवक ने कहा कि 'वो S5 बोगी में थे और जिस समय हादसा हुआ, उस उस समय मैं सोया हुआ था।' यात्री ने बताया कि, 'हमने देखा कि किसी का सिर, हाथ, पैर नहीं था। हमारी सीट के निचे एक 2 साल का बच्चा था, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। बाद में हमने उसके परिवारिजन को बचाया।'

 

बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर हुई

यह भीषण हादसा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

यह भी पढ़ें: Balasore Train Accident: हादसे पर भी राजनीति; इशारों में ममता-अधीर रंजन ने सरकार पर साधा निशाना

Advertisement

Published June 3rd, 2023 at 17:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo