Advertisement

Updated December 4th, 2021 at 11:20 IST

फेसबुक सेल पर महिला ने सोफे की बजाय अपने बच्चे की तस्वीर कर दी पोस्ट, सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल

एक महिला ने फेसबुक मार्केटप्लेस पर घर के सोफे के बजाय अपने बच्चे को ही बिक्री के लिए लिस्टेड कर दिया।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

आज कल डिजिटल युग में हम सोशल मीडिया के आदि बन चुके हैं। इंटरनेट के जमाने में बहुत कुछ आसान हो गया है जैसे कि हमें कुछ खरीदने या बेचने के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है। हम अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से घर बैठे पुरानी चीजें और बगैर इस्तेमाल वाली चीजें ऑनलाइन बेच सकते हैं। हाल ही में एक बड़ी ही अजीबोगरीब घटना में एक महिला ने फेसबुक मार्केटप्लेस पर घर के सोफे के बजाय अपने बच्चे को सेल के लिए लिस्टेड कर दिया। महिला की इस हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं। 

यूके की इस महिला की उम्र महज 20 साल ही है और वो हाल ही में मां बनी है। महिला ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेल वाले पोस्ट में उसने अपने बच्चे की तस्वीर गलती से अपलोड कर दी थी और लिखा, “मुझे अब इसकी जरूरत नहीं।” हालांकि, जैसे ही बच्चे की फोटो पोस्ट हुई, लोग उन्हें अपमान भरे मैसेज भेजने लगे और उसे खूब ट्रोल किया।   

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में बैठी महिला अपनी बिल्ली को करा रही थी ब्रेस्टफीडिंग, फ्लाइट अटेंडेंट ने रोका तो हुआ कुछ ऐसा

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लुसी ने कहा, "मैंने अपने पुराने सोफे की एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की क्योंकि मैंने एक नया सोफा खरीद लिया था और मुझे पुराने की जरूरत नहीं थी। इसलिए मैं इससे जल्द से जल्द हटाने की सोच रही थी। मैंने सोचा कि मैं इसे ऑनलाइन बेच दूंगी। किसी ऐसे व्यक्ति को जिसे इसकी जरूरत होगी। मैं फोटो अपलोड करने के लिए फोन की गैलरी को रोल कर रही थी, तभी शायद ऑस्कर (उसका बच्चा) की तस्वीर सिलेक्ट हुई होगी। पोस्ट होने के बाद कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की जैसे बाढ़ आ गई है। 

महिला ने बताया, “मैंने सेल के लिए गलत तस्वीर डाल दिया था, इसका मुझे एहसास तब हुआ कि जब लोगों ने मुझे कमेंट करना और मैसेज करना शुरू किया और तब मैं इसे डिलीट भी नहीं कर सकती थी।”

इस पोस्ट पर तुरंत ही करीब 100 से अधिक कमेंट्स आ गए थे, इतना ही नहीं एक महिला यूजर ने ये तक कह दिया कि वो अपने टीनेजर बच्चों को इस क्यूट बेबी के साथ एक्सचेंज करना चाहती हैं। हालांकि, उसने मजाकिया अंदाज में ये कमेंट किया था। तस्वीर को एक स्थानीय फेसबुक ग्रुप पर पोस्ट किया गया था।

ये भी पढ़ें :  तस्वीरों में देखिए साल 2021 में दुनिया भर की वो अहम खबरें, जिसने अपनी ओर खींचा लोगों का ध्यान

Advertisement

Published December 4th, 2021 at 11:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo