Advertisement

Updated March 14th, 2023 at 16:59 IST

क्या है Toshkhana मामला, जिसमें Imran Khan पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद पुलिस लाहौर स्थित इमरान खान के आवास पहुंची है।

Reported by: Deepak Gupta
IMAGE: ANI
IMAGE: ANI | Image:self
Advertisement

Toshakhana Case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद पुलिस लाहौर स्थित इमरान खान के आवास पहुंची है। इमरान खान की गिरफ्तारी को रोकने के लिए पीटीआई पार्टी के कार्यकर्ता इमरान के घर बाहर इकठ्ठा हो गए हैं। 

वहीं लाहौर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। खबर ये भी आ रही है कि इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। पुलिस ने पीटीआई कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। 

क्या है तोशखाना मामला?

तोशाखाना का मतलब सरकारी खजाना होता है। पाकिस्तान में कानून है कि विदेशी नेताओं से मिलने वाले किसी भी गिफ्ट को तोशाखाना यानी सरकारी खजाने में जमा कराना होता है। आरोप है कि इमरान खान ने उन उपहारों को सरकारी खजाने में जमा करने की जगह बेचकर पैसे कमा लिए। इमरान खान पर लगे इस आरोप को ही पाकिस्तान में तोशाखाना केस का नाम दिया गया है। पाकिस्तान में तोशाखाना की शुरूआत साल 1974 में हुई थी। जिसका पालन प्रधानमंत्री समेत संवैधानिक पदों पर बैठे हर शख्स को इस नियम का पालन करना होता है।

कानून के मुताबिक अगर कोई नेता उपहारों को अपने पास रखना चाहता है, तो उपहार की कीमत के बराबर भुगतान करना होता है। गिफ्ट की कीमत को नीलामी की प्रक्रिया के जरिए तय किया जाता है। इससे जो रकम जमा होती है। उसे राष्ट्रीय खजाने में जमा करना होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान ने तोशखाने से उपहारों को 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा था। आरोप है कि इमरान ने 2.15 करोड़ में खरीदकर इनसे 5.8 करोड़ रुपये कमाए गए।

इसे भी पढ़ें: Pakistan: Imran Khan के घर के बाहर पहुंची पुलिस, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

Advertisement

Published March 14th, 2023 at 16:59 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo