Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 07:21 IST

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 सीटों पर मुकाबला, जानें कहां-कहां होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग बस कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है। दूसरे चरण में 18 राज्यों के 88 लोकसभी सीटों पर वोटिंग होगी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari
Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव | Image:PTI
Advertisement

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग बस कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है। दूसरे चरण में 18 राज्यों के 88 लोकसभी सीटों पर वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में केरल, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर का नाम शामिल है। 

केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर के एक-एक सीट पर वोटिंग होगी। वैसे तो दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा।

Advertisement

34.8 लाख नए वोटर्स करेंगे मतदान

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के मतदान में 15.88 करोड़ से अधिक वोटर्स हैं। इनमें 8.08 करोड़ पुरूष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 अन्य हैं। उसके अनुसार 34.8 लाख पहली बार के मतदाता हैं तथा 20-29 वर्ष के उम्रवर्ग में 3.28 करोड़ मतदाता हैं। वहीं उम्मीदवारों की बात करें तो दूसरे चरण में 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 1098 पुरूष एवं 102 महिलाएं हैं।

Advertisement

CEC राजीव कुमार ने लोगों से वोट करने की अपील की

CEC राजीव कुमार ने कहा, "हम पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। मतदाताओं के लिए पेयजल, पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाताओं को बाहर निकल कर मतदान करने की जरूरत है। सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है। सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी।"

Advertisement

गर्मी और लू का कहर रहेगा जारी 

गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग का समय बढ़ा दिया है। वहीं IMD ने अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू और तेज गर्म हवा चलने की भी चेतावनी जारी की है। IMD ने कहा कि त्रिपुरा, केरल, तटीय कर्नाटक और असम में अधिक उमस से लोगों को परेशानी हो सकती है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला,वोटिंग आज

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 06:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo