Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 11:41 IST

देबाशीष धर के बाद BJP नेता देवतनु भट्टाचार्य ने बीरभूम लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

भाजपा की जिला इकाई के वरिष्ठ नेता देवतनु भट्टाचार्य ने बृहस्पतिवार को बीरभूम लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Reported by: Digital Desk
BJP leader nomination
बीजेपी नेता का नामांकन | Image:PTI
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला इकाई के वरिष्ठ नेता देवतनु भट्टाचार्य ने बृहस्पतिवार को बीरभूम लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इसी के साथ वह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी देबाशीष धर के बाद इस सीट से नामांकन दाखिल करने वाले पार्टी के दूसरे उम्मीदवार बन गए।

सेवा से इस्तीफा देने वाले धर ने केंद्रीय नेतृत्व से आधिकारिक नामांकन प्राप्त करने के बाद अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। नवीनतम घटनाक्रम कथित तौर पर बीरभूम में एक जनसभा के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी से प्रेरित है।

Advertisement

बनर्जी ने कहा था कि धर अब भी विभागीय कार्यवाही से गुजर रहे हैं। धर को 2021 में कूचबिहार के सीतलकुची में केंद्रीय बलों द्वारा गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के रूप में उनके कर्तव्यों से कर दिया गया था।

भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा, “पर्दे के पीछे (सत्तारूढ़ प्रतिष्ठानों द्वारा) साजिशों के मद्देनजर भाजपा तकनीकी कारणों से दूसरे उम्मीदवार को नामांकित कर रही है। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।” बीरभूम में 13 मई को मतदान होगा।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 26th, 2024 at 07:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo