Advertisement

Updated March 13th, 2021 at 21:23 IST

VIDEO: युवराज सिंह का फिर चला बल्ला, लगाए चार गेंदों में लगातार चार छक्के

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। युवराज सिंह ने इस मैच में लगातार चार गेंदों पर चार गगनचुंबी छक्के जड़े। 

युवराज सिंह ने इस मैच में 22 गेंदों पर नाबाद 52 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने छह छक्के और दो चौके भी लगाए। उनकी इस तूफानी पारी की वजह से भारत ने अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

लंबे वक्त के बाद मैदान पर युवराज सिंह के बल्ले का जलवा एक बार फिर मैदान पर देखने को मिला। उन्होंने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की तरफ से 18वें ओर की गेंदबाजी करने के लिए डी ब्रूइन आए थे। वहीं बल्लेबाजी युवराज सिंह कर रहे थे। पहली गेंद पर युवराज सिंह रन नहीं बना पाए। इसके बाद उन्होंने दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार छक्के लगा दिए। अंतिम गेंद फिर भारतीय टीम को कोई रन नहीं मिला। इस पारी के दौरान युवराज सिंह का स्ट्राइक रेट 236.36 का रहा। 

इसे भी पढ़ें: गेंदबाज को अपनी बॉलिंग की बेहतर नकल करते देख ‘घूमा’ हरभजन का सिर, युवराज सिंह ने खींची टांग

इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी बल्ला जमकर चला। उन्होंने 37 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके अलावा यूसूफ पठान ने तूफानी पारी खेलते हुए 10 गेंदों पर 23 बनाए। हालांकि वीरेंद्र सहवाग का बल्ला आज के मैच में खामोश रहा। 

इसे भी पढ़ें: सचिन और सहवाग ने मैदान में मचाया बल्ले से धमाल, वीरू की तूफानी फिफ्टी से इंडिया लीजेंड्स ने जीता मैच

Advertisement

Published March 13th, 2021 at 21:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo