Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 10:24 IST

दिल्ली-NCR में बादलों की लुकाछिपी, बिहार में पारा हाई, यूपी-राजस्थान-उत्तराखंड में बारिश की संभावना

Weather Update : दिल्ली-NCR में मौसम फिलहाल सुहावना बना हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम बदलने वाला है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Weather Update
गर्मी से बेहाल | Image:PTI
Advertisement

Weather Update : दिल्ली-NCR में मौसम फिलहाल सुहावना बना हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने इसको लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है कि तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। पहाड़ों की बात की जाए तो वहां जल्द ही बारिश का दौर शुरू होने वाला है, देहरादून मौसम केंद्र के मुताबिक इस बार यहां सामान्य से ज्यादा बारिश होगी, इसके अलावा राजस्थान में भी कई इलाकों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

दिल्ली-NCR में धूप-छाया की कहानी जारी

दिल्ली-NCR में  कहीं धूप कहीं छाया वाली कहानी दोहराई जा रही है। राजधानी में कभी बारिश हो रही है तो कभी तेज धूप निकल रही है। ऐसे में आज  शुक्रवार 26 अप्रैल की रात में दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं अगर तापमान की बात करें तो 40 डिग्री तक पारा पहुंच सकता है।

उत्तराखंड में होगी ज्यादा बारिश

उत्तराखंड में इस वर्ष मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने राज्य सरकार से इसकी तैयारियां अभी से शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस सामान्य से अधिक मानसून की संभावनाएं साठ फीसदी से अधिक है, इसलिए सभी विभागों को इसे ध्यान में रखते हुए अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए।

मौसम विभाग द्वारा 'इम्पैक्ट बेस्ड' पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है जिससे विभिन्न विभागों को समय रहते तैयारियां करने का पर्याप्त समय मिल जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मौसम की वास्तविक समय निगरानी भी की जा रही है, जिससे काफी हद तक सटीक पूर्वानुमान लगाना संभव है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : दूसरा चरण: 13 राज्य, 88 सीट...कहां-कहां चुनाव और कौन उम्मीदवार?

राजस्थान में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई इलाकों में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को आंधी-बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और हल्की बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : 13 राज्यों के 88 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 08:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo