Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 08:05 IST

घर में ना बैठें, बाहर निकलें और वोट डालें, मतदान के बाद सुधा मूर्ति ने की युवाओं से खास अपील

इंफोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी ने बेंगलुरु में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद दोनों ने वोट अपील की।

Reported by: Kiran Rai
Sudha Murty
Sudha Murty | Image:Republic
Advertisement

2nd Phase Voting Appeal:  नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु में वोट डालने के बाद कहा कि आज का दिन बेहद खुशी का दिन है जो 5 साल में एक बार हम सबको मिलता है। उनकी पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति ने भी वोट डाला फिर आम जनता से अपील की कि घर पर न बैठें, बाहर निकलें और अधिकार का प्रयोग करें।

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है।

Advertisement

‘खुशी का दिन, जिसे चाहें चुने पर…’- नारायण मूर्ति

लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने के बाद इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा-, "हर पांच साल में एक बार, हमें अपने संविधान द्वारा दिए गए अधिकार को निष्पादित करने का अवसर मिलता है, चाहें वो किसी भी पार्टी का उम्मीदवार हो। आज हमारे लिए  बहुत खुशी का दिन है। आज वह दिन है जब हम सभी को अपनी शक्ति का प्रयोग करने के लिए उत्साहित होना चाहिए।"

Advertisement

सुधा मूर्ति बोलीं- घर में न बैठें बाहर निकलें और वोट डालें

प्रखर वक्ता, लेखिका और समाजसेवी के तौर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी सुधा मूर्ति ने भी वोट अपील की। बोलीं- बस एक ही संदेश है  मैं हर किसी से कहना चाहती हूं- घर पर न बैठें, बाहर आएं और वोट डालें, अपना नेता चुनें। मुझे हमेशा लगता है कि शहरी लोग ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम वोट करते हैं। मैं युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें।"

कर्नाटक में वोटिंग

कर्नाटक की 14 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। बेंगलुरु की चारों सीट (उत्तर, दक्षिण, सेंट्रल और ग्रामीण) के साथ चिकबल्लपुर, दक्षिण कन्नड़,उडुपी-चिकमंगलूर, हासन,  चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूरु, चामराजनगर और कोलार की सीट शामिल हैं। पूर्व सीएम डी कुमारस्वामी भी मांड्या सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। कई मुद्दों के साथ यहां जल संकट भी अहम मुद्दा बना है। सियासी पारे के साथ पानी की किल्लत और सूखे के संकट का मुद्दा का गर्म है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Voting: 2 पूर्व CM और तीन फिल्मी सितारे, दूसरे चरण की ये हैं हाईप्रोफाइल सीट्स

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 08:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo