Advertisement

Updated January 7th, 2021 at 18:38 IST

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे ड्रॉप किए दो आसान कैच, रिकी पोंटिंग का फूटा गुस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं इस मैंच में अपनी खराब विकेटकीपिंग को लेकर ऋषभ पंत चर्चा में बने हुए हैं। 
 
मैच के पहले दिन ही विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दो एक कैच छोड़ दी। उन्होंने दोनों कैच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पुकोवस्की के छोड़े। पहली कैच अश्विन की गेंद पर छोड़ा और उसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर भी उन्होंने पुकोवस्की का कैच छोड़ दिया। पुकोवस्की को दोनों जीवनदान तीन ओवर के अंदर ही मिले।

जिसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को जमकर फटकार लगाई है। रिकी पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली टीम के हेड कोच भी हैं। बता दें कि इसी टीम से ऋषभ पंत भी दिल्ली टीम के हिस्सा हैं।

रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से बातचीत में कहा कि 'पहले दिन दो कैच छूटे और वो आसानी से पकड़े जाने चाहिए थे। पंत किस्मत वाले हैं कि पुकोवस्की ने बड़ा शतक नहीं लगाया, सिडनी की पिच बहुत अच्छी दिख रही है। पोटिंग ने इस दौरान कहा कि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से, उन्होंने दुनिया के किसी भी अन्य कीपर की तुलना में अधिक कैच छोड़े हैं।'

 बता दें कि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए थे। क्रीज पर इस समय मार्नस लाबुशेन 65 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर मौजूद हैं। 

इसे भी पढ़ें: India Vs Australia: ऋषभ पंत ने फिटनेस दिखाते हुए शेयर किया वीडियो, फैंस ने इस वजह से कर दिया ट्रोल 

एक बार आंकडों पर नजर डाले तो रिकी पोंटिंग बात ठीक है। पंत ने 2018 की शुरुआत से हर टेस्ट में 0.86 फीसदी कैच छोड़े हैं जो कि किसी भी विकेटकीपर के बहुत ज्यादा है। इस दौरान जो भी विकेटकीपर मैच खेले हैं। उनसे ज्यादा पंत ने कैच मिस किया है। बात की जाए तो पंत की कीपिंग तेज गेदबाजों के साथ ठीक रही है, लेकिन स्पिनर्स के साथ उनका रिकॉर्ड अन्य विकेट कीपरों की अपेक्षा सही नहीं है। 

Advertisement

Published January 7th, 2021 at 18:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo