Updated September 23rd, 2021 at 14:43 IST

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामला: आखिरी वीडियो आया सामने; 'चालू था पंखा, जांच कर रही थी पुलिस’

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में मौके से आखिरी वीडियो को एक्सेस किया है।

Reported by: Munna Kumar
PC:ANI | Image:self
Advertisement

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने गुरुवार को महंत नरेंद्र गिरि की मौत केस में साइट से मिले आखिरी वीडियो को एक्सेस किया है। जहां अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मृत पाए गए थे। रिपब्लिक द्वारा एक्सेस किए गए दृश्यों से एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके कमरे में पंखा अभी भी चालू था। इसके अलावा, नरेंद्र गिरि का शव फर्श पर पड़ा देखा जा सकता है। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए सुना जा सकता है।

वीडियो के सामने आने के बाद एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आया है। जिस नायलॉन की रस्सी से महंत नरेंद्र गिरि का शरीर लटका हुआ था, वो तीन भागों में कटा हुआ देखा जा रहा है और कमरे में एक चाकू देखा जा रहा है। साथ ही लोगों से यह भी पूछा जा रहा है कि शव को नीचे उतारने से पहले पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए सीबीआई जांच के आदेश
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत की सीबीआई जांच के आदेश दिए। यूपी के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जांच के लिए प्रयागराज के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), महानिरीक्षक महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के साथ एक पुलिस टीम का गठन किया था।

इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामला: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले- 'सुसाइड नोट की हो गहन जांच'

नरेंद्र गिरि की रहस्यमय मौत की जांच जारी है, मुख्य आरोपी आनंद गिरि और 'बड़ा हनुमान मंदिर' के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आनंद गिरी से 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ भी की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि 72 वर्षीय संत नरेंद्र गिरि की मौत उनके खिलाफ एक 'हत्या की साजिश' है। सूत्रों से पता चला कि आनंद गिरी को साधु का सुसाइड नोट दिखाया गया था, जिसमें उनका नाम लिखा गया है। अपने सुसाइड नोट में, महंत नरेंद्र गिरि ने लिखा था कि उनके शिष्य द्वारा उन्हें परेशान और ब्लैकमेल किया जा रहा था और आनंद गिरी को उनकी मृत्यु का कारण माना जाए।

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकार ने महंत नरेंद्र गिरि मृत्यु मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की
 

आचार्य नरेंद्र गिरि सोमवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। दिवंगत संत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बाघंबरी मठ में छत से लटके पाए गए थे। संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: 'सुसाइड नोट' और पुरानी शिकायत पर हस्ताक्षर में दिखा अंतर?

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 14:43 IST

Whatsapp logo