Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 00:06 IST

महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: 'सुसाइड नोट' और पुरानी शिकायत पर हस्ताक्षर में दिखा अंतर?

महंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट और इस साल पुलिस स्टेशन में उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पत्र पर किए गए हस्ताक्षर पर अंतर दिखाई दिखाई दे रहा है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (ABAP) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले (Mahant Narendra Giri's Death Case) में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के कथित सुसाइड नोट और इस साल पुलिस (UP Police) स्टेशन में उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पत्र पर किए गए हस्ताक्षर पर अंतर दिखाई दे रहा है। यानी दोनों हस्ताक्षर एक जैसे नहीं लग रहे हैं। 

इस बीच रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने प्रयागराज पुलिस को महंत नरेंद्र गिरी द्वारा संबोधित एक पत्र को एक्सेस किया है। पत्र में नरेंद्र गिरि ने अपने नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने का आरोप लगाया था। हालांकि, पुलिस को संबोधित पत्र पर हस्ताक्षर और कथित आत्महत्या पत्र पर हस्ताक्षर अलग-अलग प्रतीत होते हैं।

सुसाइड नोट और शिकायत पत्र किया गया हस्ताक्षर हुआ मिसमैच 

नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनका कथित सुसाइड नोट सामने आया था, जिस पर कथित रूप से महंत नरेंद्र गिरि ने हस्ताक्षर किए थे। ऐसा माना जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि ने शिकायत पत्र खुद नहीं लिखा था, बल्कि उन्होंने केवल उस पर हस्ताक्षर किए होंगे। 

वहीं कथित सुसाइड लेटर में लिखा है, 'मैं शान से जी रहा था, अपमान के साथ नहीं जी पाऊंगा, इसलिए अपनी आत्महत्या करने जा रहा हूं।' इसके साथ ही कथित सुसाइड नोट में कथित रूप से नरेंद्र गिरि ने बताया है कि वो कई वजहों से परेशान चल रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: Narendra Giri Death: संतों को क्‍यों दी जाती है भू-समाधि, क्‍या है परंपरा और कैसे होता है साधुओं का अंतिम संस्‍कार; जानिए पूरी बात

कथित सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरी ने आनंद गिरि, आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के खिलाफ ब्लैकमेल और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इसके साथ कथित सुसाइड नोट में  उन्होंने मठ के उत्तराधिकारी की भी घोषणा की है। 

नरेंद्र गिरि की मौत

सोमवार की शाम महंत नरेंद्र गिरि प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए। दोपहर के भोजन के बाद, कथित तौर पर वो अपने कमरे में चले गए थे, हालांकि जब शाम को उनका कमरा नहीं खुला और उन्होंने फोन नहीं उठाया तो उनके शिष्यों ने दरवाजा खोला। इस दौरान फांसी लगाए हुए दिखाई दिखे। 

इसे भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरि का कथित सुसाइड नोट आया सामने; आनंद गिरि समेत तीन लोगों का नाम शामिल

वहीं कथित सुसाइड नोट में खुलासे के बाद, यूपी के प्रयागराज पुलिस ने आनंद गिरि के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आपको बता दें कि इस मामले में आनंद गिरि को गिरफ्तार भी किया गया है।

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 00:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

14 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo