Updated July 31st, 2021 at 22:27 IST

भिंड जेल हादसा: ग्वालियर सेंट्रल जेल में शिफ्ट हुए कैदी, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

ग्वालियर- भिंड जेल की दीवार ढह जाने के बाद आधा सैकड़ा से ज्यादा कैदियों को ग्वालियर की सेंट्रल जेल (central jail) में शिफ्ट किया गया है।

Reported by: Digital Desk
pc : republic | Image:self
Advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के ग्वालियर- भिंड जेल की दीवार ढह जाने के बाद आधा सैकड़ा से ज्यादा कैदियों को ग्वालियर की सेंट्रल जेल (central jail) में शिफ्ट किया गया है। इन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस वैन से सेंट्रल जेल लाया गया, जहां निर्धारित प्रक्रिया के बाद शिफ्ट किया गया। ग्वालियर सेंट्रल जेल में भिंड जेल से शिफ्ट किये गए कैदियों की कुल संख्या 70 बताई जा रही है। बताया जा रहा की इस हादसे में 21 कैदी घायल हो गए थे और 2 की हालत गंभीर है.

गौरतलब है कि इन कैदियों को शनिवार दोपहर तीन पुलिस वैन की सहायता से लाया गया था। अगर बात करें ग्वालियर सेंट्रल जेल में कैदियों की संख्या की तो क्षमता से ज्यादा कैदी तकरीबन 2600 कारावास में हैं। वहीं भिंड जेल प्रशासन ग्वालियर के अलावा अन्य जिलों में भी कैदियों को शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें : यूपी चुनाव: शिवपाल यादव का दावा; 'इस बार जहां हम होंगे वहां बनेगी सरकार, हर परिवार में एक को देंगे नौकरी'

गनीमत रही हादसा सुबह हुआ अगर रात को होता तो जनहानि की आशंका रहती। जेल की दीवार गिरने की जानकारी मिलते ही ग्वालियर सेंट्रल जेल अधीक्षक मनोज साहू भिंड पहुच गए और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मनोज साहू के अनुसार वर्ष 2006 से भिंड में नवीन जेल निर्माणाधीन है लेकिन बजट नहीं होने के चलते निर्माणकार्य में देरी हुई है। जेल अधीक्षक ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही भिंड में निर्माणकार्य पूरा करवा लिया जाएगा। गौरतलब है कि भिंड जेल में हादसे के दौरान दो बैरक क्षतिग्रस्त हुए हैं। भिंड जेल में कैदियों की संख्या 235 है जबकि क्षमता 180 कैदियों की है।

इसे भी पढ़ें : AIMIM प्रमुख ओवैसी का भाजपा पर तंज, कहा- यूपी की हालत पर एक-एक चीज का जवाब दें CM योगी

इसे भी पढ़ें : OBC आरक्षण: बीजेपी ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, पूछा- सत्ता में रहने पर हितों के विषयों को क्यों रोके रखा?

इसे भी पढ़ें : हार्दिक-क्रुणाल पांड्या ने ख़रीदा मुंबई में 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट, जानें फ्लैट में क्या सुविधाऐं है मौजूद : रिपोर्ट

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 22:29 IST

Whatsapp logo