Advertisement

Updated July 31st, 2021 at 22:03 IST

हार्दिक-क्रुणाल पांड्या ने ख़रीदा मुंबई में 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट, जानें फ्लैट में क्या सुविधाऐं है मौजूद : रिपोर्ट

लोकप्रिय क्रिकेटर जोड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने खार-पश्चिम में टाइगर-दिशा के घर के सामने एक विशाल 4 + 4 बीएचके अपार्टमेंट बुक किया है।

Reported by: Priya Gandhi
pc : Image: Krunal Pandya/Disha Patani/Instagram
pc : Image: Krunal Pandya/Disha Patani/Instagram | Image:self
Advertisement

बांद्रा मुंबई में लोकप्रिय बॉलीवुड आवासों का केंद्र रहा है, वहीं पड़ोसी खार भी कई सितारों को काफी आकर्षित करते है। इनमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी शामिल हैं, जिन्हें रोजाना इन इलाकों में देखा जाता है। रिपोर्ट की मानें तो कथित तौर पर एक साथ रहने वाले जोड़े (टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी) अपने नए पड़ोसियों, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

नए पड़ोसियों का स्वागत करेंगे टाइगर-दिशा

रिपोर्टों के अनुसार, लोकप्रिय क्रिकेटर जोड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने खार-पश्चिम में टाइगर-दिशा के घर के सामने एक विशाल 4 + 4 बीएचके अपार्टमेंट बुक किया है। इस घर का वर्ग 3838 फुट में फैला हुआ है। इस फ्लैट के पास समुद्र के दृश्य के अलावा, निजी थिएटर, स्विमिंग पूल, पूल जैसे इनडोर गेम, आउटडोर फिटनेस स्टेशन से लेकर बहुत कुछ बेहतरीन सुविधाएं हैं। स्टेशन, स्पा सुविधाएं, रॉक क्लाइंबिंग क्षेत्र और साथ ही एक स्टार-गेजिंग डेक मौजूद है।

वहीं रिपोर्टों के अनुसार, टाइगर ने 2018 में अपनी 8-बीएचके संपत्ति खरीदी थी। कहा जाता है कि वह 2019 की शुरुआत से उस घर में रह रहे हैं। 

इस बीच, टाइगर और दिशा ने पांच साल से अधिक समय से अपने कथित संबंधों के बारे में कई झलकियाँ दी हैं, लेकिन फिर भी उनका रिश्ता गोपनीयता में रखा गया हैं। जबकि अफवाहें नियमित रूप से मुंबई में कैमरों द्वारा खींची जाती हैं।

पंड्या के लिए अच्छा नहीं रहा श्रीलंका दौरा

बता दें हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या श्रीलंका के दौरे पर गए थे, लेकिन उनका वहा जाना सफल नहीं हो पाया। क्रुणाल पंड्या ने 2 वनडे में सिर्फ एक विकेट ही ले सके।  पंड्या के नाम सिर्फ दो 2 विकेट रहे. वहीं टी20 सीरीज के पहले ही मैच के बाद क्रुणाल पंड्या को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उनके संपर्क में रहे 8 अन्य खिलाड़ियों को भी टी20 सीरीज से बाहर निकलना पड़ा 9 खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह से भारतीय टीम ने टीम टी20 सीरीज में 5 नए खिलाड़ियों का डेब्यू कराया था, लेकिन  श्रीलंका ने इसका फायदा उठाया  जिसके बाद यह ख़िताब उन्हें हाथो में चला गया।

इसे भी पढ़ें : ड्रेसेल फिर जीते लेकिन छठा स्वर्ण नहीं, लेडेकी को फिर 800 मीटर में स्वर्ण

इसे भी पढ़ें : श्रीलंका दौरे पर गयी भारतीय टीम कृणाल, गौतम और चहल के बिना बेंगलुरु पहुंची

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 22:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo