Advertisement

Updated January 14th, 2019 at 15:49 IST

अखिलेश-माया को गठबंधन की बधाई देने लखनऊ पहुंचे तेजस्वी, कहा- ''चौकीदार ने दिया धोखा''

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि देश के चौकीदान ने नौजवानों को और पूरे देश को धोखा देने का काम किया है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

माना जाता है कि केंद्र की सत्ता तक पहुंचने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार का अहम किरदार है. फिलहाल देश की राजनीति ने उबाल मारना तेज कर दिया है. उत्तर प्रदेश की सियासत में घोर विरोधी माने जाने वाली समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हाथ मिलाया तो बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री RJD नेता तेजस्वी यादव इन दोनों पार्टियों के मुखिया को बधाई देने लखनऊ पहुंच गए.

तेजस्वी यादव ने बसपा प्रमुख मायावती और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और गठबंधन के फैसले के लिए दोनों को बधाई दी. इस दौरान सपा और आरजेडी ने साझा प्रेस कॉन्फेंस कर के सार्वजनिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर ज़हर उगला. वहीं तेजस्वी ने इस गठबंधन की वाह-वाही करते हुए तारीफों के लंबे पुल खड़े कर दिए. 

तेजस्वी यादव ने SP-RJD के इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने अखिलेश-माया के गठबंधन के इस कदम को ऐतिहासिक फैसला करार दिया. तेजस्वी ने कहा कि मैं पटना से चलकर तहे दिल से बधाई देने आया हूं.

केंद्र सरकार पर बरसे तेजस्वी..

मीडिया के सामने अपने वक्तव्य को पेश करने के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने केंद्र की नीतीश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. तेजस्वी ने केंद्र की मोदी सरकार पर सीबीआई और ईडी का गलवत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि लालू जी आज जेल में इसी वजह से हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी जी लालू यादव जी को खतरा समझते थे. 

इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को कोसते हुए यहीं नहीं रुके तेजस्वी ने अपने उपर चल रहे मुकदमे को लेकर भी केंद्र पर खूब बरसे. उन्होंने कहा, ''जिस प्रकार से सीबीआई, ईडी ने हम लोगों पर भी मुकदमा किया. जब मेरा मूछ नहीं था, मैं 13 साल का था तब मेरे उपर मुकदमा किए और मैं झेल रहा हूं. आने वाले समय में जब चुनाव खत्म हो जाएगा तो आप लोग को सबकुछ समझ आ जाएगा.''

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि देश के चौकीदार ने नौजवानों को और पूरे देश को धोखा देने का काम किया है.

राहुल गांधी पर सवाल पूछने पर तेजस्वी दिया गोल-मोल जवाब

मीडिया ने जब तेजस्वी यादव से ये सवाल पूछा कि बिहार में आपकी पार्टी आरजेडी ने राहुल गांधी के UPA में कांग्रेस से गठबंधन करके शामिल हो गई है. लेकिन यहां हुए गठबंधन में मायावती जी और अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को शामिल नहीं किया है. इस सावल पर तेजस्वी ने गोल-मोल जवाब देते हुए कहा कि हमारा मकसद बीजेपी को हराना है. बीजेपी को करारा जवाब देने के लिए बसपा सपा अकेले ही काफी है. राहुल गांधी जी रहे या ना रहे बीजेपी को सीटें नहीं मिलेगी.

इसे भी पढ़ें - सपा-बसपा की दोस्ती पर बोले शिवपाल, 'हमारे बिना अधूरा है गठबंधन'

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तेजस्वी यादव ने बसपा प्रमुख मायावती से भी मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की एडवांस में बधाई भी दी.

ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि एक तरफ तो तेजस्वी यादव ने बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है और दूसरी तरफ लखनऊ आकर माया-अखिलेश के उस गठबंधन को बधाई दे रहे हैं जिन्होंने गठबंधन के वक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला करते हुए उनकी पार्टी को भ्रष्टाचारी करार दिया था.

Advertisement

Published January 14th, 2019 at 15:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo