Advertisement

Updated June 24th, 2021 at 09:57 IST

गाजियाबाद केस: ट्विटर इंडिया को एक और नोटिस; यूपी पुलिस ने कहा- नहीं हुए पेश तो होगी कानूनी कार्रवाई

ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर को दूसरा नोटिस जारी करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर आज ट्विटर की तरफ से मामले में पेश नहीं हुआ गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर को दूसरा नोटिस जारी करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर आज ट्विटर की तरफ से मामले में पेश नहीं हुआ गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
ट्विटर इंडिया के MD को भेजे नोटिस में कहा गया है कि पुलिस थाने में हाजिर न होने को जांच में सहयोग नहीं करना माना जाएगा और इस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। गाजियाबाद पुलिस ने 17 जून को ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को लीगल नोटिस भेजा था। जिसमे कहा गया था कि 7 दिन के अंदर लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज कराएं। 

इस नोटिस का जवाब देते हुए माहेश्वरी ने कहा था कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच में जुड़ सकते हैं। हलांकि पुलिस ने उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया। दरअसल गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

क्या है मामला? 

गाजियाबाद पुलिस ने मामले में अब तक ट्विटर इंडिया और न्यूज वेबसाइट के अलावा कुछ पत्रकारों और नेताओं पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने के इरादे से वीडियो को साझा करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है। बता दें कि 26 मई से देश में नए आईटी नियमों को लागू किया गया है। नए नियम को लागू न करने के चलते ट्विटर को मिली लीगल इम्युनिटी अब खत्म हो गई है। ऐसे में अब किसी भी लीगल मामले में उसे भी पक्ष बनाया जा सकता है। लीगल इम्युनिटी खत्म होने के बाद ट्विटर के खिलाफ यह पहला केस है। 

इसे भी पढ़ें: NSA अजीत डोभाल ने SCO बैठक में पाकिस्तानी समकक्ष के साथ शेयर किया मंच; आतंकवाद पर हुई चर्चा

इसे भी पढ़ें: WTC फाइनल में भारत को मिली हार पर माइकल वॉन ने दिया अजीबोगरीब बयान; हुई आलोचना

इसे भी पढ़ें: कोरोना: सैलानियों के लिए कश्मीर तैयार, पर्यटन उद्योग से जुड़ें लोगों को लगाया जा रहा टीका

इसे भी पढ़ें: बंगाल: TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती फर्जी वैक्सीनेशन ड्राइव का हुईं शिकार; शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

 

Advertisement

Published June 24th, 2021 at 09:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo