Advertisement

Updated June 24th, 2021 at 07:37 IST

बंगाल: TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती फर्जी वैक्सीनेशन ड्राइव का हुईं शिकार; शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

लोकसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस की नेता मिमी चक्रवर्ती कोलकाता में चल रहे नकली टीकाकरण अभियान का शिकार हुई हैं।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

लोकसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस की नेता मिमी चक्रवर्ती ने दावा किया है कि उन्होंने कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में चल रहे एक नकली टीकाकरण अभियान का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में उनकी शिकायत के बाद एक व्यक्ति भी गिरफ्तार हुआ है। हालांकि टीएमसी सांसद ने यह भी बताया कि वो भी इस नकली टीकाकरण अभियान का शिकार हुई हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि 'मुझसे एक ऐसे व्यक्ति ने संपर्क किया जिसने अपना परिचय एक आईएएस अधिकारी के रूप में दिया और कहा कि वह ट्रांसजेंडर और विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक विशेष अभियान चला रहे हैं और मुझे उपस्थित होने के लिए अनुरोध किया।'

टीएमसी सांसद ने कहा कि 'मैंने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए शिविर में कोविशील्ड वैक्सीन लिया। लेकिन मुझे CoWIN से कोई पुष्टिकरण संदेश कभी नहीं मिला। मैंने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वो नीली बत्ती और नकली स्टिकर वाली कार का उपयोग कर रहा था।'

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोविड पीपीई किट (मास्क और सैनिटाइज़र) के साथ एक नकली आईडी कार्ड बरामद किया। इस आईडी कार्ड पर कोलकाता के नागरिक प्राधिकरण का लोगो था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस आदमी को कोविशील्ड के टीके कैसे मिले या टीके नकली थे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना पर कांग्रेस ने जारी किया 'श्वेत पत्र'; राहुल गांधी बोले- तीसरी लहर के लिए अभी से तैयारी करे केंद्र सरकार

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब देश में नकली टीकाकरण अभियान का खुलासा हुआ है। इससे पहले मुंबई के एक सोसाइटी में 350 से अधिक लोग नकली टीकाकरण अभियान का शिकार हुए थे। इन लोगों को तब पता चला कि उन्हें फर्जी वैक्सीन लगी है जब उन्हें वैक्सीन कार्ड नहीं दिया गया और उनमें किसी के अंदर भी वैक्सीन का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला। 

Advertisement

Published June 24th, 2021 at 07:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo