Advertisement

Updated June 24th, 2021 at 08:51 IST

WTC फाइनल में भारत को मिली हार पर माइकल वॉन ने दिया अजीबोगरीब बयान; हुई आलोचना

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया को हराने के बाद न्यूजीलैंड की प्रशंसा की।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बुधवार को साउथम्प्टन में खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में टीम इंडिया को हराने के बाद न्यूजीलैंड की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने भारत को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

न्यूजीलैंड की टीम ने रिजर्व डे पर खेल के तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से उन्होंने आईसीसी ट्रॉफी पर भारत को हराकर कब्जा किया।

माइकल वॉन ने ट्विटर पर इस मैच को एक 'महान खेल' करार दिया और फिर न्यूजीलैंड को यह कहते हुए विशेष उल्लेख किया कि न्यूजीलैंड की टीम पहले भी कई बार चैंपियन बनने के करीब आ चुकी हैं, लेकिन अब चैंपियन हैं।

वॉन ने ट्वीट कर लिखा कि 'यह खेल के लिए बहुत अच्छा है। 5 मिलियन वाले देश ने 1.4 बिलियन वाले देश को हरा दिया। न्यूजीलैंड कई बार  लगातार उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले करीब आ चुका है, लेकिन अब योग्य चैंपियन हैं। बहुत अधिक संसाधनों वाली टीमों को ध्यान देना चाहिए। बहुत अच्छा किया कीवी।'

वॉन को इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा कि लेकिन माइकल ये खेल 11-11 लोगों के बीच में था। आशा है कि तुम जानते होगे।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये 1.4 बिलियन और 5 मिलियन जैसा नहीं था, ये 11 बनाम 11 था। न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है। बेहुदा तर्क।

इसे भी पढ़ें: WTC फाइनल: रहाणे के आउट होने पर फैन ने ऐसे बदला एक्सप्रेशन, लोग बोले- ‘वक्त बदल गया, जज़्बात बदल गए’

Advertisement

Published June 24th, 2021 at 08:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo