Advertisement

Updated November 26th, 2022 at 13:24 IST

Rahul Gandhi की 'शिव भक्ति' पर BJP का प्रहार, कहा- 'ये सिर्फ चुनावी हिंदू'

राहुल गांधी की 'शिव भक्ति' पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सवाल उठाए हैं। अमित मालवीय (Amit Malviya) ने राहुल को 'चुनावी हिंदू' (Chunavi Hindu) करार दिया है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

'भारत जोड़ो' यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की 'शिव भक्ति' देखने को मिली है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीते दिन मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में सुप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर के नर्मदा तट पर पूजा पाठ किया। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी के पूजा में बैठने के स्थाल पर सवाल उठने लगे हैं। राहुल गांधी की 'शिव भक्ति' पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही बीजेपी के नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने राहुल गांधी को 'चुनावी हिंदू' (Chunavi Hindu) करार दिया है।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक ट्वीट में लिखा, "यदि सिर्फ 'चुनावी हिंदू' राहुल गांधी को पता होता कि आरती दक्षिणावर्त की जाती है और इसका एक वैज्ञानिक कारण है तो वह इस तरह सार्वजनिक रूप से अपना तमाशा नहीं बना रहे होते।"

यह भी पढ़ें: Satyendar Jain का एक और वीडियो सामने आया, इस बार Tihar Jail के निलंबित सुप्रीटेंडेंट संग मीटिंग करते दिखे

हालांकि अमित मालवीय की टिप्पणी पर जवाब देने में कांग्रेस ने देर नहीं की है। कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'राहुल जी ने आरती क्लॉक वाइज ही की है। स्कूल में कुछ पढ़ा होता तो lateral inversion का नाम सुनते, जिससे कैमरे में दाईं चीज बाईं और बाईं दाई ओर दिखती है। लगे रहो, यात्रा का यह खौफ अच्छा है!'

बता दें कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो' अभी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। बीते दिन राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी के साथ मध्य प्रदेश के खंडवा में यात्रा की। इस दौरान राहुल गांधी ने खंडवा स्थित सुप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर के नर्मदा तट पर मां नर्मदा की आरती की। राहुल गांधी ने सिर पर मालवा का साफा और बदन पर ओम लिखी हुई चुनरी ओढ़ रखी थी।

यह भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस विधायक Asif Khan गिरफ्तार; बीजेपी ने की पार्टी की 'मानसिकता' पर उठाया सवाल

Advertisement

Published November 26th, 2022 at 13:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo