Advertisement

Updated November 17th, 2021 at 16:12 IST

अखिलेश यादव ने किसान मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, कहा- 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर बॉर्डर का सफर होगा आसान'

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर चुनावी राज्य यूपी में सियासत जारी हो गई है। इस बीच एक बार फिर पूर्व मुख्ममंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर एक्सप्रेस-वे को लेकर निशाना साधा है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले जनता को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने मंगलवार को देश की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे समर्पित किया। हालांकि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) को लेकर चुनावी राज्य यूपी में सियासत जारी हो गई है। इस बीच एक बार फिर समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्ममंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर एक्सप्रेस-वे के सहारे किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस एक्सप्रेसवे के किसानों के लिए मंडिया बनाई जाएंगी। 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज मीडिया से कहा कि 'अब इस गाजीपुर से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर (जहां पर किसान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।) तक का सफर आसान होगा। समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास से पहले मैंने कहा था कि रफ्तार बढ़ती है तो अर्थव्यवस्था बढ़ती है। इसके किनारे मंडियां बननी थी, वो नहीं बनीं। सपा की सरकार बनने पर किसानों को मंडियां उपलब्ध कराई जाएंगी।'

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि 'उद्घाटन फीता आया लखनऊ से और नी दिल्ली से कैंची आई। सपा के काम का श्रेय लेने को ‘खिचम-खिंचाई’ मची है। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।'

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

पीएम मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस पर वायुसेना मालवाहक विमान समेत लड़ाकू विमानों की लैंडिंग कराई गई। वहीं पीएम मोदी की मौजूदगी में लड़ाकू विमान सुखोई ने हवा में करतब भी दिखाए। बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है, जहां पर आपातकालीन स्थित में लड़ाकू विमान लैंडिंग कर सकते हैं, इसके साथ वो उड़ान भी भर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर बीजेपी का अखिलेश यादव पर पलटवार, नकवी बोले- 'इन्‍हें कांग्रेस की बीमारी लग गई है'

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण लखनऊ से गाजीपुर तक के लिए किया गया है। इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई करीब 341 किलोमीटर है। इस एक्सप्रेस के निर्माण करीब 22,500 करोड़ रुपये खर्च किया गया है।  

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जनता को किया समर्पित, CM योगी बोले- पूर्वी यूपी को विकसित करने में मिलेगी मदद

Advertisement

Published November 17th, 2021 at 16:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo