Advertisement

Updated November 16th, 2021 at 17:37 IST

पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जनता को किया समर्पित, CM योगी बोले- पूर्वी यूपी को विकसित करने में मिलेगी मदद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस विकास परियोजना के पूरा होने से राज्य को बढ़ावा मिलेगा।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

पीएम मोदी (PM Modi) ने आज यूपी की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) समर्पित किया। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस विकास परियोजना के पूरा होने से राज्य को बढ़ावा मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "तीन साल पहले एक्सप्रेस-वे की नींव रखी गई थी। कोरोना वायरस के बावजूद एक्सप्रेस-वे निर्धारित समय पर बनकर तैयार हो गया है।'' 

सीएम योगी ने इस दौरान कहा  कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे केवल उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यात्रा करने के लिए नहीं है, बल्कि ये उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से को विकसित करने में मदद करेगा।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश को औपनिवेशिक शासन से आजादी मिलने के बाद से राज्य का हिस्सा कुछ हद तक उपेक्षित रहा है, लेकिन हम नए भारत की नींव रख रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूर्वी यूपी में विकास की जीवन रेखा बनेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पिछले 4.5 साल में हमने न केवल विकास के लिए बल्कि बुनियादी ढांचे के लिए भी काम किया है, जिसका परिणाम हमारे सामने है।'

इसे भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर बीजेपी का अखिलेश यादव पर पलटवार, नकवी बोले- 'इन्‍हें कांग्रेस की बीमारी लग गई है'

उन्होंने इस दौरान बताया कि राज्य में चार और एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड, गंगा, गोरखपुर और बलिया के लिए पहले से ही काम चल रहा है। राज्य के चार शहरों में पहले से ही मेट्रो की सुविधा है और जल्द ही कानपुर शहर में भी मेट्रो की सुविधा शुरू हो जाएगी।

 पीएम मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के सुल्तानपुर जिले से करीब 22,500 करोड़ रुपये की लागत से बने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, तीन साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था, तब मैंने नहीं सोचा था कि एक दिन यहां विमान से उतरूंगा।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायु सेना के एएन-32 विमान की हुई लैंडिंग; मिराज, सुखोई और जगुआर विमानों ने दिखाए हवाई करतब

उन्होंने आगे कहा कि 3-4 साल पहले ये सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा था, लेकिन अब आधुनिक एक्सप्रेसवे बन गया है। जिन लोगों को मौजूदा यूपी सरकार पर विश्वास नहीं है, उन्हें एक्सप्रेस-वे पर जाकर खुद देखना चाहिए।

Advertisement

Published November 16th, 2021 at 17:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
11 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo