Advertisement

Updated May 9th, 2021 at 08:49 IST

WHO ने माना; हवा से फैल सकता है कोरोना वायरस, जानें पूरी डिटेल

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डेढ़ साल बाद पहली बार माना है कि कोविड-19 (CORONA VIRUS) हवा से फैल सकता है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डेढ़ साल बाद पहली बार माना है कि कोविड-19 (CORONA VIRUS) हवा से फैल सकता है। खराब वेंटिलेशन वाली जगह में कोविड-19 फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है। वहीं, भीड़-भाड़ वाली बंद जगहों में भी ये महामारी कहर बरपा सकता है। इसके लिए रिसर्च के आधार पर कहा गया है कि एयरोसोल (Aerosol) हवा में एक मीटर से ज्यादा दूर तक जा सकते हैं। मतलब ये है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मान लिया है कि कोरोना हवा से फैल सकता है और हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

एयरोसोल क्या होता है?

जिस तरह धुंध या धूल होते है उसी तरह एयरोसोल (Aerosol) होता है। ये हवा में झूलता रहता है। ये गैस या लिक्विड के फॉर्म में होता है। इसका आकार पांच माइक्रोमीटर से ज्यादा होता है और ये हवा के साथ लंबी दूरी तक जा सकता है। एक मीटर से दूर तक। जबकि ड्रापलेट छह फीट तक जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की 'वैक्सीन मैत्री' का मुरीद हुआ यूरोपीय परिषद, कहा- भारत ने की मानवता की मदद, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम उनके साथ

हालांकि  WHO ने जुलाई 2020 में कहा था कि हवा से कोरोना (COVID-19) फैलने के कोई सबूत नहीं है बल्कि, ये कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से फैलता है। मुंह और नाक से बाहर निकले ड्रापलेट्स से कोरोना फैलता है। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि कपड़े, बर्तन और फर्नीचर पर मौजूद वायरस से कोरोना फैलता है। लेकिन WHO के नए दावों ने लोगों की दहशत और बढ़ा दी है।

वहीं भारत में फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर जारी है। जिससे हजारों लोगों की मौत हो रही है। मामले रोजाना चार लाख के पार आ रहे हैं। वहीं वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि आने वाले 3-4 महीने में कोरोना की तीसरी लहर आएगी जो दूसरी के मुकाबले काफी ज्यादा घातक होगी। लेकिन उस लहर से बचा जा सकता है। कैसे बचेंगे? वैक्सीनेशन के जरिए और कोरोना प्रोटोकॉल के जरिए ही कोरोना को मात दी जा सकती है। अगर लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं करेंगे तो कोरोना से हजारों लोगों की मौत अभी और हो सकती है।  

 

Advertisement

Published May 9th, 2021 at 08:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo