Advertisement

Updated February 24th, 2019 at 14:12 IST

LIVE : किसानों को छलने वाले सरकारों को PM मोदी की चेतावनी, किसानों की बद्दुआएं आपकी राजनीति खत्म कर देगी

प्रधानमंऊत्री नरेंद्र मोदी विषेश विमान से गोरखपुर पहुंचे । जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया । इ

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर पहुंचे । जहां वह किसानों को बड़ा तोहफा देगें । साथ ही यहां फर्टिलाइजर मैदान में चल रहे राष्ट्रीय किसान अधिवेशन का समापन करेंगे। । वहीं, प्रयागराज में कुंभ में डुबकी लगाएंगे। यहां त्रिवेणी पूजन के साथ ही प्रधानमंत्री का अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है। 

 

01.05 PM-  ऐसी भी कुछ राज्य सरकारें हैं, जिनकी अब तक नींद अभी खुली नहीं है। मैं उस सरकारों को चेतावनी देता हूं कि अगर किसानों की सूची समय पर हमें नहीं दी, तो किसानों की बद्दुआएं उन सरकारों की राजनीति को तहस-नहस कर देंगी: PM मोदी

01.03 PM - मेरे किसान भाइयों, ये पैसा आपको दिया जा रहा है वो आपके हक का है और इसको कोई वापिस नहीं ले सकता है। : PM मोदी

01.00 pm- किसान योजना के तहत जो पैसे किसानों को दिए जाएंगे, वह केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएगी। राज्य सरकारों को इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों की लिस्ट केंद्र सरकार को भेजनी है: PM मोदी 

12. 55 PM : देश के वो 12 करोड़ छोटे किसान, जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम भूमि है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा:  PM मोदी 

12. 45 PM :  पीएम मोदी ने गोरखपुर में किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। इससे देश के करोड़ों किसानों के सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

 

12.36 PM : वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के किसानों के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं PM मोदी 12.34 PM : वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केरल के किसानों के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं PM मोदी

12.16 PM : आज पीएम किसान सम्मान निधि से 2 करोड़ से अधिक किसान परिवार लाभान्वित होने जा रहे है : सीएम योगी आदित्यनाथ

12:15PM : यहां का किसान और नोजवान पलायन कर रहा था : राष्ट्रीय किसान अधिवेशन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ 

 11.20 AM :  प्रधानमंऊत्री नरेंद्र मोदी विषेश विमान से गोरखपुर पहुंचे । जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया । इसके बाद एयरपोर्ट से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रैली स्थल रवाना हुए । 

बता दें पीएम मोदी का स्वागत करने राज्यपाल राम नाईक के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय के साथ आधा दर्जन मंत्री एयरपोर्ट पहुंचे हैं। उधर फर्टिलाइजर मैदान में भी पीएम मोदी को सुनने भारी भीड़ उमड़ी है। 

बता दें इस योजना के तहत देश के 12 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले 6000 रुपये 3 किश्तों में अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास दो हेक्टेयर या उससे कम जमीन है।

इसके साथ ही पीएम मोदी गोरखपुर में ही देश की सबसे लंबी एलपीजी पाइपलाइन परियोजना की नींव रखेंगे। इसकी लंबाई 1987 किलोमीटर होगी। यह पाइपलाइन गोरखपुर से अहमदाबाद, उज्जैन, भोपाल, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ होते हुए गोरखपुर तक पहुंचेगी। इस परियोजना पर 9000 करोड़ रुपए खर्च होंगे

वहीं पीएम दोपहर  2.50 बजे तक कुंभ पहुंचेगे। जहां वह 3 बजे संगम में डुबकी लगाएगें। इस दौरान पीएम मोदी संगम पर पूजा अर्चना और गंगा आरती करेंगे । 

पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मौजूद रहेंगे । बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ के दौरान पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। आजाद भारत में इससे पहले वर्ष 1954 के कुंभ में प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू ने मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाई थी।

 

 

Advertisement

Published February 24th, 2019 at 11:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo