Advertisement

Updated February 26th, 2019 at 15:15 IST

आतंकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद PM मोदी का पहली प्रतिक्रिया, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा'

पीएम मोदी ने कहा कि आज चुरु की धरती से मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। 

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सबसे बड़ा बदला ले लिया गया है। तड़के करीब 3.30 बजे वायुसेना के मिराज विमानों ने बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में  जबर्दस्त बमबारी की। आतंकियों पर 1000 हजार किलो के बम बरसाये गये। इस एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकी मारे गए। 

रिपब्लिक भारत को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस पूरे ऑपरेशन को सिचुएशन रुम से मॉनिटर कर रहे थे। भारतीय वायुसेना के इस बड़ी कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुरू से देश को संबोधित किया और साफ तौर पर कह दिया कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका ये उत्साह, आपकी ये खुशी, आपका ये जोश मैं भली-भांति समझ रहा हूं। आज एक ऐसा पल है, हम सब लोग भारत के पराक्रमी वीरों को नमन करें, सिर झुका कर नमन करें।

पीएम मोदी ने कहा कि आज चुरु की धरती से मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ पंक्तियों के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

पीएम ने कहा...

  • सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।

  • मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।।

  • मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।

  • सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि

  • ''जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा।

  • सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।।

  • हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है।

  • न भटकेंगे न अटकेंगे कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे।

  • सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।।

  • मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।''

उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है। आपके इस प्रधानसेवक ने शहीदों के परिवारों से, पूर्व सैनिकों से वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का भी वादा किया था, मुझे खुशी है कि चुरु और राजस्थान के हज़ारों परिवारों सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है।

इसे भी पढ़ें - भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक: पाकिस्तान में घुसकर.. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने तबाह- LIVE UPDATE

पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद हमारी सरकार 35 हजार करोड़ रुपए वितरित कर चुकी है। इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान के एक लाख से अधिक फौजी परिवारों को भी हुआ है। हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश हैं। इसी ईमानदारी के साथ हम देश के एक-एक नागरिकों की सेवा के लिए उपलब्ध हैं।

Advertisement

Published February 26th, 2019 at 14:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo