Advertisement

Updated February 26th, 2019 at 17:07 IST

भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक: पाकिस्तान में घुसकर.. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने तबाह- LIVE UPDATE

भारतीय वायुसेना के 12 लड़ाकू विमानों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। पाकिस्तान की सीमा में 60 किलोमीटर अंदर जाकर वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भारतीय वायुसेना ने बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में जैश शिविर को एयर स्ट्राइक के जरिए तबाह कर दिया है। 

यहां देखें पल-पल का UPDATE...

LIVE UPDATE शाम 5:02 बजे- 

  • सेना के ऑपरेशन पर सर्वदलीय बैठक शुरू, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज मौजूद

LIVE UPDATE शाम 4:08 बजे- 

  • आतंक का सबसे बड़ा अड्डा तबाह, 'बालाकोट में सबूत मिटाने में जुटा पाकिस्तान। पाक सेना और ISI यहीं आतंकियों को देती थी ट्रेनिंग'

LIVE UPDATE शाम 4:02 बजे- 

  • NSA ने CCS सदस्यों को जानकारी दी, ''हमले में टॉप 25 कमांडर मारे गए, तबाह किए गए लॉन्च पैड कोई साधारण नहीं थे। पाक आर्मी और ISI की मदद से चल रहे थे कैंप''

LIVE UPDATE दोपहर 3:38 बजे- 

LIVE UPDATE दोपहर 2:38 बजे- 

  • अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज के दिन सलाम करने के लिए अच्छा है

LIVE UPDATE दोपहर 2:35 बजे- 

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं भारतीय वायुसेना और समस्त सशस्र बलों को सलाम करता हूं IAF बधाई हो।

 LIVE UPDATE दोपहर 2:25 बजे- 

LIVE UPDATE दोपहर 2:03 बजे- 

LIVE UPDATE दोपहर 2:01 बजे- 

  • सबसे बड़े बदले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला संबोधन देखें LIVE

LIVE UPDATE दोपहर 1:48 बजे- 

  • आतंकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-

LIVE UPDATE दोपहर 1:38 बजे- 

  • अजहर युसूफ उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ उस्ताद गोहरी को आज बालाकोट में निशाना बनाया गया। वह IC-814 के हाईजैकर्स में से एक था।

LIVE UPDATE दोपहर 1:37 बजे- 

  • 7 स्क्वाड्रन बैटल एक्सिस और 1 स्क्वाड्रन टाइगर्स ऑपरेशन में लगे। भारतीय वायु सेना और सेना द्वारा संयुक्त हवाई निगरानी 16-21 फरवरी के बीच की गई थी। ट्रायल रन मध्य भारत में किया जा रहा था ताकि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस किसी भी प्रकार की बकवास न कर सके।

LIVE UPDATE दोपहर 1:36 बजे- 

  • उत्तरी सेना के कमांडर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.. और सेना प्रमुख और सभी फॉर्मेशन कमांडरों के साथ संपर्क में हैं। उन्हें किसी भी पाकिस्तानी दुस्साहस से निपटने का आदेश दिया गया है।

LIVE UPDATE दोपहर 1:31 बजे- 

  • सेना प्रमुख और वायु सेना प्रमुख NSA से मुलाकात करेंगे

LIVE UPDATE दोपहर 1:30 बजे- 

  • भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके भारत की जाबांज सेना को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए बधाई दिया और उन्हें सलाम किया।

LIVE UPDATE दोपहर 12:59 बजे- 

J&K की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके अजीबो-गरीब बयान जारी किया है। उन्होने ट्वीट में कहा कि चूंकि पाक ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना द्वारा एलओसी का उल्लंघन करने के बावजूद किसी तरह की नुकसान की सूचना नहीं है।

LIVE UPDATE दोपहर 12:44 बजे- 

  • पाकिस्तानी संसद में पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ हुआ नारेबाजी। 'इमरान खान शर्म करो-शर्म करो' के नारे लगाए गए

LIVE UPDATE दोपहर 12:44 बजे- 

रिपब्लिक भारत को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE जानकारी..

  • 15 फरवरी को हवाई हमले का प्लान तैयार
  • एयर चीफ मार्शल ने किया प्लान तैयार
  • रक्षा मंत्री के सामने प्लान पेश किया...
  • थल सेना और वायुसेना को पूरी जानकारी दी गई 
  • 20-21 फरवरी को हमले की जगह तय की गई
  • सर्विलांस के लिए ड्रोन लगाये गये 
  • मिशन के लिए 2 मिराज 12 जेट के साथ तैयार
  • हमले का ट्रायल रन भी किया गया
  • 12 मिराज -2000 ने उड़ान भरी
  • मिराज लेजर गाइडेड बम से लैस थे
  • ऑपरेशन में सर्विलांस ड्रोन का भी इस्तेमाल
  • ड्रोन ने मुजफ्फराबाद के पास उड़ान भरी
  • लेजर तकनीक से टारगेट सेट किये

LIVE UPDATE दोपहर 12:21 बजे- 

  • पाकिस्तान को झूठ बोलने की आदत है- मेजर (रिटा.) गौरव आर्य, कंसल्टिंग एडिटर

LIVE UPDATE दोपहर 12:21 बजे- 

  • केंद्र सरकार ने शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज ने विपक्षी नेताओं से बात की

LIVE UPDATE दोपहर 12:18 बजे- 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की जानकारी दी

LIVE UPDATE दोपहर 12:07 बजे- 

  • 'इस एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर का बहनोई मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी मारा गया, ऑपरेशन 100 फीसदी सफल रहा'

LIVE UPDATE सुबह 11:59 बजे- 

LIVE UPDATE सुबह 11:18 बजे- 

  • पुलवामा हमले के पीछे जैश का हाथ था लेकिन आतंक के खिलाफ पाकिस्तान ने एक्शन नहीं लिया- विजय गोखले, विदेश सचिव
  • हवाई हमले में जैश के ट्रेनर भी मारे गए। आतंक के खात्मे के लिए सरकार प्रतिबद्ध है- विजय गोखले, विदेश सचिव

LIVE UPDATE सुबह 11:41 बजे- 

LIVE UPDATE सुबह 11:18 बजे- 

  • एयर स्ट्राइक को अंजाम देने के लिए भारतीय वायुसेना के 12 'मिराज-2000' ने ग्वालियर से भरी थी उड़ान

LIVE UPDATE सुबह 11:10 बजे- 

  • भारतीय वायुसेना ने कच्छ सीमा पर संदिग्ध ड्रोन गिराया गया: रिपब्लिक भारत पर देखें EXCLUSIVE तस्वीरें..

LIVE UPDATE सुबह 11:03 बजे- 

  • पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक के बाद इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी

LIVE UPDATE सुबह 10:57 बजे- 

  • पाकिस्तान और आतंकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद बिहार की राजधानी पटना में जश्न का महौल

LIVE UPDATE सुबह 10:56 बजे- 

  • भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी

LIVE UPDATE सुबह 10:54 बजे- 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PMO से निकलें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने और जानकारी देने पहुंचे राष्ट्रपति भवन

LIVE UPDATE सुबह 10:40 बजे- 

  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके जवानों के जज्बे को सलाम किया है

LIVE UPDATE सुबह 10:39 बजे- 

  • जैश के साथ, लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रशिक्षण शिविर को भी तबाह किया गया। दुलाई, कोहला रोड पर दक्षिण मुजफ्फराबाद - स्थित सभी आतंकी समूहों (जैश, एचएम और लश्कर) के परिचालन नियंत्रण के के लोकेशन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है।

LIVE UPDATE सुबह 10:38 बजे- 

  • सेना ने ये बहुत जबरदस्त कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सेना को पूरी छूट दी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई थी, मोदी जी पर लोगों का विश्वास है- प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री

LIVE UPDATE सुबह 10:17 बजे- 

  • स्ट्राइक का निर्देश और पूरी योजना NSA अजीत डोभाल ने खुद तैयार की थी: सूत्र

LIVE UPDATE सुबह 10:10 बजे- 

  • एयर स्ट्राइक के जरिए आज भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया: यदि आप आतंकी प्रशिक्षण शिविर बंद नहीं कर सकते हैं, तो हम ऐसा ही करेंगे: उच्च सरकारी सूत्र

LIVE UPDATE सुबह 10:03 बजे- 

  • पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक चल रही है।

LIVE UPDATE सुबह 9:55 बजे- 

  • महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय वायु सेना द्वारा की गई सफल स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ''हमने पाकिस्तान को दिखाया है कि हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा''

LIVE UPDATE सुबह 9:52 बजे- 

  • भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान वायु सेना द्वारा किसी भी संभावित कार्रवाई का जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के साथ-साथ सभी वायु रक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है।

LIVE UPDATE सुबह 9:50 बजे- 

  • पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्रालय की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है: जियो टीवी

LIVE UPDATE सुबह 9:49 बजे- 

  • जब तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जाती है, रिपब्लिक भारत किसी भी वीडियो को प्रसारित नहीं करेगा।

LIVE UPDATE सुबह 9:47 बजे- 

  • पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ''मैं भारतीय वायु सेना के उन पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके हमें गौरवान्वित किया है''

LIVE UPDATE सुबह 9:46 बजे-

  • उमर अब्दुल्ला ने भी ये ख़बर आने पर ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''वाह, अगर यह सच है तो यह कल्पना के किसी भी खंड द्वारा एक छोटी सी स्ट्राइक नहीं थी, लेकिन आधिकारिक शब्द की प्रतीक्षा करनी चाहिए, क्या कोई पुख्ता जानकारी होनी चाहिए।

LIVE UPDATE सुबह 9:44 बजे-

  • कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके भारतीय वायु सेना को सलाम किया।

LIVE UPDATE सुबह 9:43 बजे-

  • सूत्र: नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के साथ हवाई संचालन के ब्लूप्रिंट पर चर्चा की गई।

LIVE UPDATE सुबह 9:40 बजे-

  • रिपब्लिक भारत को पता चला है कि हमले का खाका रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की भारतीय सशस्त्र बलों के तीन संबंधित प्रमुखों के साथ बैठक के दौरान चर्चा में था। यह बताया गया है कि यह अच्छी तरह से योजनाबद्ध कदम था, और पाकिस्तान द्वारा जवाबी कार्रवाई करने के लिए स्टैंड-बाय टीमें भी स्थापित की गई थीं।

LIVE UPDATE सुबह 9:37 बजे-

  • आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन 21 मिनट में पूरा हुआ। जैश के बालाकोट कैंप में हमला सुबह 3:45 से 3:53 बजे के बीच हुआ। मुजफ्फराबाद में, ऑपरेशन सुबह 3:48 से 3:55 के बीच होता था, जबकि चकोटी में, सुबह 3:35 से 4:04 के बीच स्ट्राइक को अंजाम दिया गया।

एलओसी पर जैश के ठिकानों को भारत ने तबाह किया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतंकी ठिकानों पर भारत ने हज़ार किलो के बम गिराए गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ये कार्रवाई सुबह साढ़े 3 बजे की गई।

भारतीय वायुसेना के 12 लड़ाकू विमानों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। पाकिस्तान की सीमा में 60 किलोमीटर अंदर जाकर वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की। भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के ग्रुप ने सीमापार में जैश के कैंप पर बम बम बरसाए।

दरअसल मंगलवार तड़के सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस हमले के जरिए जैश-ए-मोहम्मद के कई शिविरों को तबाह कर दिया गया।

सूत्रों ने रिपब्लिक भारत को बताया है कि हमला 26 फरवरी को सुबह 3:30 बजे हुआ था। आतंकी समूह के तीन कंट्रोल रूम- बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद - को तबाह कर दिया गया था, जब पुलवामा का बदला भारतीय सेना ने लिया था।

पुलवामा का सबसे बड़ा बदला

  • पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बहुत बड़ा एक्शन
  • भारतीय वायु सेना ने जैश के ठिकाने तबाह किए  
  • 12 मिराज-2000 से बम बरसाए गए 
  • POK के बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में बम गिराए 
  • 1 हजार किलो के 10 बमों से हमला 
  • सुबह करीब 3.30 बजे एयर स्ट्राइक की गई 
  • जैश का कंट्रोल रुम अल्फा -3 तबाह 
  • 14 फरवरी का जवाब 26 फरवरी को दिया 

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पुलवामा जिले के साथ उनके काफिले पर एक IED विस्फोट के बाद 40 CRPF जवानों के शहीद होने के दो हफ्ते बाद यह हमला हुआ।

इसके बाद भारत ने लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कई कार्रवाई किया। कूटनीतिक कार्रवाई को मोस्ट फेवर्ड नेशन (MNF) का दर्जा वापस लिया गया था, जबकि पाकिस्तान से निर्यात पर कर बढ़ा दिया गया था।

Advertisement

Published February 26th, 2019 at 09:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

23 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo