Advertisement

Updated October 31st, 2020 at 23:30 IST

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच केजरीवाल सरकार का फैसला; बसों की सभी सीटों पर यात्री कर सकेंगे यात्रा

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यात्री एक नवंबर से सार्वजनिक परिवहन बसों की सभी सीटों पर यात्रा कर सकते हैं।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस बीच दिल्ली सरकार ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यात्री एक नवंबर से सार्वजनिक परिवहन बसों की सभी सीटों पर यात्रा कर सकते हैं।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज ट्वीट कर कहा, 'कल से यात्री बसों की सभी सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकते हैं। हालांकि किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। मास्क पहनना अनिवार्य है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मैं सभी यात्री से अपील करता हूं।'

वहीं सरकार के इस फैसले के बाद यात्रियों ने कहा कि "हमें काफी देर तक बसों के लिए इंतजार करना पड़ता है। हम कोरोना के प्रसार के को लेकर डरते हैं, लेकिन इससे समय की बचत होगी।'

बता दें कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने मई में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में अधिकतम यात्रियों की संख्या 20 निर्धारित की थी।

गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, जो दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष भी हैं, ने हाल ही में दिल्ली सरकार के सार्वजनिक परिवहन बसों को पूरी क्षमता के साथ चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

डीटीसी और क्लस्टर बस में होती है यात्रियों के लिए 40 सीट

डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्रियों के लिए 40 सीटें होती हैं। डीटीसी द्वारा लगभग 3,800 बसों का परिचालन होता है और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम की क्लस्टर योजना के तहत 2,600 से अधिक बसें चलती हैं।

डीडीएमए अध्यक्ष ने अंतर-राज्यीय बस सेवा को फिर से शुरू करने के परिवहन विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

Advertisement

Published October 31st, 2020 at 23:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo