Advertisement

Updated September 23rd, 2019 at 12:14 IST

'बालाकोट में आतंकी कैंप को PAK ने फिर किया सक्रिय, 500 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में' : जनरल रावत

सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘ ... भारतीय वायुसेना ने कुछ कदम उठाए हैं और अब वहां उन्हें लोगों का समर्थन हासिल है।’’

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट को फिर सक्रिय कर दिया है और करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में हैं।

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में यहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट को फिर सक्रिय कर दिया है। इससे पता चलता है कि बालाकोट प्रभावित हुआ था। वह क्षतिग्रस्त और नष्ट हुआ था। इसलिए लोग वहां से चले गए थे और अब वह फिर से सक्रिय हो गया है।’’


उन्होंने कहा कि करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में है। सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘ ... भारतीय वायुसेना ने कुछ कदम उठाए हैं और अब वहां उन्हें लोगों का समर्थन हासिल है।’’ साथ ही कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य है..वहां के वाशिदों को किसी तरह की दिक्कत नहीं है।

गौरतलब है कि फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने बालाकोट स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।

Advertisement

Published September 23rd, 2019 at 11:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo