Advertisement

Updated April 3rd, 2020 at 13:11 IST

देशभर में मरकज़ से फैल रहा कोरोना वायरस, निजामुद्दीन जाने वाले हर शख्स पर सरकार की नजर

अभी तक तबलीगी जमात से जुड़े लगभग 9000 लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा चुका है। इनमें से 500 से ज़्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव है। 

| Image:self
Advertisement

देशभर में कोरोना मरीजों के मामले में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। मरकज़ केंद्र निज़ामुद्दीन से निकले तबलीग़ी जमात के लोग लगातार टेस्ट में कोरोना पॉज़िटिव पाए जा रहे है, देश के 19 राज्यों से दिल्ली आए लोग अपने साथ कोरोना देशभर में ले गए। अभी तक तबलीगी जमात से जुड़े लगभग 9000 लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा चुका है। इनमें से 500 से ज़्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव है। 

तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज
अलर्ट पर केंद्र सरकार

सबसे ज़्यादा मामले दिल्ली, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सामने आए हैं। तबलीगी जमात के बढ़ते कोरोना पॉज़िटिव के मामलो की वजह से दिल्ली में कोरोना मरीजों के मामले 293 और  तमिलनाडु में 309 तक पहुँच चुके हैं।अब ऐसे में केंद्र सरकार और ज़्यादा अलर्ट हो गई है। 

14 मार्च से निज़ामुद्दीन इलाक़े में मरकज केंद्र के आसपास 2 किमी के इलाक़े में एक्टिवेट हर फ़ोन के उपभोक्ता पर नजर रखी जा रही है। निजामुद्दीन से सफर करने वाले हर यात्री पर सरकार की निगरानी है। 

तबलीगी मरकज मामले के बाद 14 मार्च से लेकर 24 मार्च तक इलाके में एक्टिवेट हर फ़ोन के उपभोक्ता की डिटेल सरकार ने मोबाइल ऑपरेटर से माँगी है। जिन लोगों की पहचान हो रही है उन सभी लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन करने के आदेश भी हर राज्य की लोकल पुलिस ने दिए गए हैं। 

वहीं जिनमें कोरोना के लक्षण कुछ भी दिखाई दे रहे है उनकी स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। 

इसका खुलासा दिल्ली पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस को भेजी गई एक लिस्ट से हुई है। इस लिस्ट के सभी 159 लोग निज़ामुद्दीन  मरकज नहीं गए थे बल्कि ये 14 तारीख से लेकर 24 तारीख तक निजामुद्दीन में मरकज केन्द्र के आसपास मौजूद थे। इन सभी को होम क्वारंटाइन होने के आदेश सरकार ने दिए हैं। वहीं ख़ुफ़िया एजेंसी आईबी भी एक्टिव है और इन लोगों के मूव्मेंट और किन-किन लोगों से कब कहां मुलाक़ात की है इस पर नज़र बनाए हुए है।

इसे भी पढ़ें:  PM मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को घरों की बालकनी में दीया, मोमबत्ती जलाने की अपील की

Advertisement

Published April 3rd, 2020 at 13:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo