Advertisement

Updated March 19th, 2019 at 08:35 IST

Lok Sabha 2019: कांग्रेस ने जारी 5वीं लिस्ट, 56 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

इसके साथ ही आंध्र विधानसभा चुनाव के लिए 132 और ओडिशा विधानसभा सीटों के लिए 36 सीटों पर भी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किये हैं।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

सत्ता के महामुकाबले के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी सियासी पार्टियां अपनी-अपनी कमर कस ली हैं और पूरी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार की रात अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप की 56 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

इसके साथ ही आंध्र विधानसभा चुनाव के लिए 132 और ओडिशा विधानसभा सीटों के लिए 36 सीटों पर भी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किये हैं।

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश की तीन, आंध्र प्रदेश की 22, असम की पांच, ओडिशा की छह, तेलंगाना की आठ, पश्चिम बंगाल की 11 और लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलन्दशहर से बंशीलाल पहाड़िया और मेरठ से हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया गया है। मेरठ से पहले ओमप्रकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया था।

पश्चिम बंगाल में जांगीपुर से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और रायगंज से दीपा दास मुंशी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें - VIDEO: अब इस कांग्रेसी नेता ने पीएम मोदी पर की अपमानजनक टिप्पणी, प्रधानमंत्री को बताया "नामर्द"

इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए चार बार में कुल 81 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें - यूपी में उल्टा पड़ा राहुल गांधी का दांव, मायावती ने कहा- कांग्रेस यूपी में सात सीट छोड़कर भ्रम न फैलाए, हमारा उनसे कोई गठबंधन नहीं

गौरतलब है कि सपा और बसपा द्वारा अमेठी और राजबरेली की सीट छोड़े जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा था कि उन्होंने हमारे लिए दो सीट छोड़ी हैं। लेकिन हम उनके लिए 7 सीटें छोड़ने जा रहे हैं।

Advertisement

Published March 19th, 2019 at 08:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo