Advertisement

Updated April 10th, 2019 at 12:18 IST

सरकारी लूट पर बोले पीएम मोदी - कमलनाथ सरकार ने गर्भवती महिलाओं के पैसे लूटे,बच्चों का छीना खाना

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ में रैली में कहा कि हवाई हमला पाकिस्तान के खिलाफ हुआ, लेकिन फर्क भारत में कांग्रेस को पड़ा।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गढ़ जूनागढ़ में कांग्रेस पर गरीबों और गर्भवती महिलाओं का पैसा लूटने का आरोप लगाया । पीएम मोदी ने कहा कमलनाथ सरकार ने गर्भवती महिलाओं के पैसे लूटे और बच्चों का खाना छीना।  रिपब्लिक भारत ने सबसे पहले लूट का खुलासा किया था।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों के खिलाफ आयकर छापों पर प्रधानमंत्री ने मोदी ने तंज कसे हुए कहा कांग्रेस के लिए पहले कर्नाटक एटीएम था, अब मध्य प्रदेश एटीएम बन गया है ।

आपको बता दें मध्यप्रदेश में सरकारी लूट का सबसे बड़ा खुलासा रिपब्लिक भारत ने किया था, इस खुलासे में हमने आपको दिखाया था कि कैसे चुनाव के लिए कमलनाथ ने मासूमों  का निवाला  छीना। 281 करोड़ की लूट का ब्योरा R.भारत के पास मौजूद है। 


पीएम मोदी मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और वहां पृथक प्रधानमंत्री चाहने वालों का समर्थन करती है।

अपने गृहनगर गुजरात में मोदी ने कहा कांग्रेस ने शब्दकोष में मौजूद हर गाली ‘‘आपके बेटे, आपके चौकीदार’’ को दी।  उन्होंने कहा मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है।कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है ।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ में रैली में कहा कि हवाई हमला पाकिस्तान के खिलाफ हुआ, लेकिन फर्क भारत में कांग्रेस को पड़ा। 

अपने गृहनगर गुजरात में मोदी ने कहा कांग्रेस के टेप रिकॉर्डर पर दिन पर एक ही गाना बजता है- मोदी हटाओ, मोदी हटाओ! ये वही कांग्रेस है जिसे सरदार पटेल ने अपने पुरुषार्थ से सींचा।

पीएम मोदी ने कहा जब मोरारजी देसाई उभर कर आए तो इन्हें उनके लिए भी नफरत हो गई। सिद्धांतों के लिए जीने वाले मोराजी की सरकार को इन्होंने गिरा दिया। अब इन्हें मुझसे मुसीबत है कि एक चायवाले ने पूरे दमखम से पांच साल कैसे निकाल दिए। मोदी जब आतंकवाद हटाने की बात करता है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को हटाने की बात करते हैं। ऐसी कोई गाली नहीं जो इन्होंने आपके इस बेटे को न दी है।

Advertisement

Published April 10th, 2019 at 12:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo