Updated October 18th, 2021 at 08:07 IST

आर्यन खान मामले पर बोले ओवैसी, 'हम कमजोर के लिए लड़ेंगे, सुपरस्टार के बेटे के लिए नहीं'

क्रूज शिप कथित ‘ड्रग्स’ मामले (Cruise Ship Case) में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

Reported by: Vineeta Mandal
AIMIM chief Asaduddin Owaisi On Aryan Khan Case Will Fight For The Weak Not For A Superstar s Son | Image:self
Advertisement

क्रूज शिप कथित ‘ड्रग्स’ मामले (Cruise Ship Case) में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं। बॉलीवुड से लेकर जनता तक दो भागों में बंटा हुआ है। कई आर्यन के सपोर्ट में उतरे हैं तो कुछ बॉलीवुड में फैले कथित रूप से ड्रग्स जाल को उजागर करने के लिए अपनी आवाज तेज कर रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief  Asaduddin Owaisi ) ने आर्यन खान मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो उनकी आवाज बनेंगे जो कमजोर हैं न कि उनके लिए लड़ेंगे जिनके पिता ताकतवर और सुपरस्टार हैं।  

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने किया राज्यों के अधिकारों का समर्थन, आर्यन खान की गिरफ्तारी पर की BJP की आलोचना

गाजियाबाद के मसूरी में एक रैली को संबोधित करते हुए आर्यन खान का बिना नाम लिए ओवैसी ने कहा कि यूपी में 27 प्रतिशत अंडर ट्रायल मुस्लिम कैदी हैं, और वो 'सुपरस्टाके बेटे' की जगह उनके लिए अपनी आवाज उठाएंगे।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'आप एक सुपरस्टार के बेटे के बारे में बात कर रहे हैं। यूपी के जेलों में कम से कम 27 फीसदी अंडर ट्रायल मुस्लिम कैदी हैं। उनके लिए कौन बोलेगा? मैं उनके लिए लड़ूंगा जो कमजोर हैं। न कि उनके लिए जिनके पिता ताकतवर हैं।'

इसे भी पढ़ें: आर्यन खान ने वीडियो कॉल के जरिए की शाहरुख-गौरी से बात, 20 अक्टूबर को होगा जमानत पर फैसला

मुंबई क्रूज ड्रग भंडाफोड़ केस

बता दें कि बीते 3 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आठ घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद मुंबई से गोवा के रास्ते पर जा रहे एक क्रूज जहाज पर कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान एनसीबी ने बड़ी मात्रा में कोकिन, हशीश, एमडी और अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया था। इस मामले में एनसीबी की टीम ने आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि आर्यन खान को पहले 7 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

इसे भी पढ़ें: NCB ने किया आर्यन खान की जमानत का विरोध, अदालत के सामने रखीं ये दलीलें

Advertisement

Published October 18th, 2021 at 08:07 IST

Whatsapp logo