Advertisement

Updated October 15th, 2021 at 14:07 IST

आर्यन खान ने वीडियो कॉल के जरिए की शाहरुख-गौरी से बात, 20 अक्टूबर को होगा जमानत पर फैसला

कथित ड्रग्स मामले के आरोपी आर्यन खान ने मुंबई के आर्थर रोड जेल के अंदर से अपने पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

Aryan Khan arrest: क्रूज शिप ‘ड्रग्स’ मामले (Cruise Ship Case) में आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर फिर सुनवाई टल गई है और अब 20 अक्टूबर को कोर्ट फैसला करेगा। आर्यन को कोविड सेल से निकालकर अब सामान्य सेल में शिफ्ट कर दिया गया है और कथित तौर पर वह कैदी नंबर N956 हैं।

इस बीच, उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपने पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मां गौरी खान से बातचीत की है। समाचार एजेंसी एएनआई ने जेल अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी।

आर्यन खान ने वीडियो कॉल के जरिए की शाहरुख-गौरी से बात

जेल अधिकारी ने बताया कि कथित ड्रग्स मामले के आरोपी आर्यन खान ने मुंबई के आर्थर रोड जेल के अंदर से अपने पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की है।

जेल में सामान्य कैदी की तरह रह रहे हैं आर्यन खान 

बता दें कि आर्यन खान को पांच दिनों तक जेल के क्वारंटाइन बैरक में रखने के बाद सामान्य कैदियों के बीच में शिफ्ट कर दिया गया है। आर्थर रोड केंद्रीय जेल के सुपरिटेंडेंट नितिन वायचल ने बताया कि आर्यन खान और बाकी आरोपियों का कोरोना टेस्ट किया गया था जो निगेटिव आया है। अब खान को बाकी कैदियों की तरह ही चादर और बाकी चीजें दी जा रही हैं। उन्हें बाहर का खाना खाने की भी अनुमति नहीं है। 

जेल में आर्यन खान को आम कैदी की तरह रखा जा रहा है और उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है। जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया है कि आर्यन ने पहले जेल कैंटीन से बिस्किट, स्नैक्स और पानी की बोतल ली थी। हालांकि, अब वह बाकी कैदियों की तरह जेल का ही खाना खाएंगे।

हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि सुपरस्टार ने अपने बेटे के लिए जेल में 4500 रुपए का मनी ऑर्डर भेजा था ताकि वह कैंटीन से खाना खा सकें। आपको बता दें कि नियम के अनुसार, महीने में एक बार घर से कैंटीन के खर्च के लिए 4500 रुपए तक का मनी ऑर्डर भेजा जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः आर्यन खान को शाहरुख ने जेल में भेजा था 4500 रुपए का मनी ऑर्डर? सामान्य सेल में हुए शिफ्ट

Advertisement

Published October 15th, 2021 at 13:59 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo