Advertisement

Updated August 13th, 2020 at 13:54 IST

सुशांत केस: बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया क्यों रिया की मांग है गलत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना विस्तृत जवाब दाखिल कर दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना विस्तृत जवाब दाखिल कर दिया है। रिया चक्रवर्ती ने अर्जी दायर कर पटना पुलिस में दर्ज शिकायत को मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को गुरुवार तक लिखित जवाब देने को कहा था। जिसके बाद बिहार सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। 

अपने जवाब में बिहार सरकार ने कहा कि सुशांत मामले की जांच उसके क्षेत्राधिकार में आता है और बिहार पुलिस इस मामले की जांच कर सकती है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस तो सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मौत कैसे हुई ये जांच कर रही थी और 25 जून को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही ये जांच पूरी हो गई। बिहार सरकार ने कहा है कि अगर मुंबई पुलिस को आगे जांच करनी थी तो उसे FIR दर्ज करनी चाहिए थी इसलिए उनकी जांच अवैध है। आगे उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद बिहार पुलिस ने तुरंत अपनी जांच शुरू कर दी, ऐसे में उनके क्षेत्राधिकार के ऊपर सवाल उठाना गलत है। 

आगे लिखा है कि चूंकि सुशांत का परिवार पटना में रहता है इसलिए FIR दर्ज करने का क्षेत्राधिकार पटना पुलिस का है। साथ ही लिखा है कि जब बिहार पुलिस की टीम मुंबई पहुंची तो उन्हें सहयोग नहीं मिला और आईपीएस अधिकारी को जबरन क्वारंटाइन कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: राम कदम बोले- महाराष्ट्र सरकार किसकी राह देख रही है सबूत मिटने की या मिटाने की?

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: बहन श्वेता की भावुक अपील, कहा- हमें सच जानने का हक, एकजुट होकर CBI जांच की करें मांग

बिहार सरकार ने अपने जवाब में ये भी लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार के दबाव के चलते न मुंबई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और न ही बिहार पुलिस को सहयोग किया। आगे लिखा है कि कैसे याचिकाकर्ता रिया ने खुद एक ट्वीट के जरिये मामले में CBI जांच की मांग की थी। और साथ ही उनकी स्थानांतरित करने की मांग अवैध है क्योंकि जिस मामले की जांच चल रही हो, उसे स्थानांतरित नहीं किया जा सकता। अंत में बिहार सरकार ने मामले में CBI जांच की मांग की। 

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने भी मामले में अपना लिखित जवाब सुप्रीम कोर्ट में दायर कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी मामले को मुंबई स्थानांतरित करने की मांग उचित है। 

 

Advertisement

Published August 13th, 2020 at 13:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo