Updated June 1st, 2023 at 13:36 IST

भारत-नेपाल की दोस्ती को नया आयाम, हुए कई अहम समझौते; Modi बोले- ''रामायण सर्किट पर जोर'

भारत और नेपाल (India-Nepal Relationship) की दोस्ती के लिए आज बेहद अहम दिन है। भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए दोनों देशों ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

Reported by: Dalchand Kumar
PM Modi and Nepal PM (Image: ANI) | Image:self
Advertisement

भारत और नेपाल (India-Nepal Relationship) की दोस्ती के लिए आज बेहद अहम दिन है। भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर भारत और नेपाल की दोस्ती को नया आयाम दिया है। दोनों प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में भारत और नेपाल के बीच गुरुवार को कई अहम समझौते हुए। साथ ही रेलवे और तेल पाइलपाइन जैसी परियोजनाओं की नींव रखी गई। प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि आज ट्रांजिट अग्रीमेंट संपन्न किया गया है। इसमें नेपाल के लोगो के लिए, नए रेल रूट्स के साथ साथ, भारत के इनलैंड waterways की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं। इस सुंदर कड़ी को और मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री प्रचंड और मैंने निश्चय किया है कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लाई जानी चाहिए।

Modi ने किया  'HIT' फॉर्मूले का जिक्र

संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कहा, "जब मैं 2014 में नेपाल गया था, तब मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए 'HIT' फॉर्मूला प्रस्तावित किया था। H: राजमार्ग, I: आईवे और T: ट्रांसवे। मैंने यह भी उल्लेख किया कि हम भारत और नेपाल के बीच ऐसे जुड़ाव को विकसित करेंगे कि 'हमारे बीच की सीमाएं हमारे बीच बाधा न बनें'।" उन्होंने कहा कि हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे और इसी भावना से हम सभी मुद्दों को, चाहे सीमा का हो या कोई और विषय, सभी का समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ें: अपने पत्रकारों को भारत में एंट्री दिलाने को बेताब है China, वीजा प्रतिबंधों को हटाने के लिए मोदी सरकार से लगा रहा गुहार

भारत-नेपाल के बीच कई परियोजनाओं की शुरुआत

इसके पहले नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड और पीएम मोदी हैदराबाद में मिले। फिर दोनों की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन के फेज-2 का शिलान्यास किया। इसके अलावा संयुक्त रूप से रेलवे के कुर्था-बीजलपुरा खंड की ई-योजना का अनावरण किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक भारतीय रेल कार्गो ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें: चीन में मस्जिद तोड़ने पर बरपा है हंगामा, इस्लाम का झंडा उठाने वाले तुर्किए-पाकिस्तान क्यों हैं खामोश?

Advertisement

Published June 1st, 2023 at 13:29 IST

Whatsapp logo